22 जुलाई से काली पट्टी बांध मंत्रालयिक कार्मिक करेंगे विरोध

केकड़ी शाखा की सम्पन्न बैठक में सर्व सम्मति से लिया निर्णय
==================================
केकड़ी14 जुलाई, (पवन राठी)मंत्रालयिक कर्मचारियों के आन्दोलन को सफल बनाने के लिए बुधवार को केकड़ी शाखा के मंत्रालयिक कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आन्दोलन की तैयारियों पर चर्चा करते हुए केकड़ी महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि मंत्रालयिक संघर्ष समिति के आन्दोलन के आगामी चरण में 22 जुलाई से 26 जुलाई तक राज्य के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी काली पटटी बांधकर विरोध करेंगे व मध्यान्ह पश्चात् आधे दिवस का कार्य बहिष्कार करते हुए 22 जुलाई को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा व 26 जुलाई को रात्रि में मशाल जुलुस निकाला जायेगा। केकड़ी संयोजक हरगोविन्दसिंह ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की सात सूत्रीय मांगें राज्य सरकार दो दी जा चुकी है परन्तु सरकार द्वारा संघर्ष समिति से कोई वार्ता कर मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई है जिससे मंत्रालयिक कर्मचारियों का चरणबद्ध आन्दोलन जारी है। बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक मण्डल सदस्य एवं प्रदेश प्रवक्ता शम्भूसिंह राठौड़, जुगलकिशोर दाधीच, सुरेन्द्रसिंह सांखला, नाथूसिंह रविकुमार बोयत, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!