लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम नार्थ वैस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आज अजमेर,आबूरोड़ व उदयपुर में पीड़ित मानव सेवार्थ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें अजमेर में 344 यूनिट,आबूरोड़ में 241 यूनिट व उदयपुर में 146 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ
नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सेकेट्री अरुण गुप्ता व क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि अजमेर के रेलवे अधिकारी क्लब में लगाये गए शिविर में 344 रक्तदानदाताओ ने रक्त का दान करते हुए अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय,जनाना हॉस्पिटल, मित्तल होस्पिटल,रेलवे होस्पिटल व विद्यापति ब्लड बैंक की अनुभवी टीम ने रक्तदानदाताओ का बहुत ही कुशलता से रक्त संग्रहित किया
इस अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि श्री मुकेश माथुर,क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट व यूनियन के अध्यक्ष मोहन चेलानी ने रक्तदानदाताओ का उतसाहवर्धन करते हुए पीड़ित मानव सेवार्थ कार्य हेतु सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया
कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति रक्तदान लायन शशिकांत वर्मा,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि कोरोनाकाल के कारण इन दिनों सभी ब्लड बैंकों में रक्त की बहुत कमी चल रही है इस कारण इस शिविर का विशेष महत्व रहता हैं ।
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर जी एल टी कॉर्डिनेटर लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय,कोषाध्यक्ष लायन दिनेश शर्मा,लायन राकेश पालीवाल,लायन सुरेंद्र मेहता,लायन हेमंत शर्मा,लायन पदमचंद जैन,लायन विनोद टेलर,लायन हेमंत गट्टी,लायन आर पी अग्रवाल,लायन संपत सिंह जैन, लायन विनय लोढ़ा,लायन घेवरचंद नाहर,लायन अर्पित जैन, लायन रोहित अग्रवाल,लायन मुकेश ठाडा,मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव