महंगाई के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा पैदल मार्च

अजमेर। पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा वृद्धि के कारण खाद्य पदार्थों में हुई बेइंतेहा महंगाई के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा पैदल मार्च प्रधानमंत्री जी के पुतले की शव यात्रा निकाल मुंडन करा कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार बढ हुई महंगाई पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में भयंकर वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी देशव्यापी के आह्वान तथा प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में पैदल मार्च किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले की शव यात्रा के अलावा एक कार्यकर्ता द्वारा मुंडन कराकर महंगाई का विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह 11:00 बजे कांग्रेसी कार्यकर्ता शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन की अगुवाई में बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय से शव यात्रा लेकर पैदल मार्च को निकले कांग्रेसी पैदलमार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र के पुतले की शव यात्रा में केंद्र सरकार विरोधी तख्तियां और नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय से स्टेशन रोड इंदिरा गांधी स्मारक क्लॉक टावर थाने के पास से मदार गेट सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी भवन पहुंचे जहां पर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की। गांधी भवन चौराहे पर आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई पेट्रोलियम पदार्थोंथों में बेतहाशा वृद्धिधि के विरोध में केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्रीरी नरेंद्र के पुतले की शव का दाह संस्कार किया मोदी के पुतले को कांग्रेसी नेता हेमंत भाटी ने मुखाग्निनि दी इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता आलोक गुप्ता ने महंगाई के विरोध में अपने बाल मुंडवा कर विरोध प्रदर्शित किया। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन कहा कि आज देश की मोदी सरकार सिर्फ सत्ता की भूख मिटा रही है और कमरतोड़ महंगाई से 140 करोड़ देशवासियों की आय लूटती जा रही है। भाजपा सरकार ने प्रजातंत्र की परिभाषा ही बदल दी है। जनता को महंगाई की आग में झोंककर आमजन की आमदनी को नोच रही है और बस अपने उद्योगपति दोस्तों की सोच रही है। उन्होंने कहा कि सच यह है कि जो महंगाई 2013 तक डायन थी अब भाजपाइयों को अप्सरा सी नजऱ आने लगी है। 1 जनवरी 2021 से 7 जुलाई 2021 तक ही मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमत 69 बार बढ़ाई

कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह रलावता हेमंत भाटी कमल बाकोलिया ने कहां की दिनोंदिन बढ़ती महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि का असर खाद्य पदार्थो पर भी पड़ रहा है। फलों व सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है। इससे आमजन की थाली से सब्जी व दाल दूर होती दिख रही है। सरसों तेल की कीमत भी बढ़ गई है। इससे मध्यम व निम्न वर्गीय परिवार काफी प्रभावित हैं। महंगाई का असर निजी परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है। टैक्सी, ई-रिक्शा व निजी बसों का किराया बढ़ जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विरोध प्रदर्शन में डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी महेंद्र रलावता हेमंत भाटी कमल बाकोलिया अमोलक छाबड़ा कुलदीप कपूर फकरे मोईन पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यवना विष्णु माथुर गुलाम मुस्तफा प्रताप यादव भागचंद चोपड़ा बलराम शर्मा कैलाश झालीवाल दयानंद चतुर्वेदी सुकेश कांकरिया रश्मि हिंदवानी श्याम प्रजापति आरिफ हुसैन विजय नागौरा विपिन बेसिल अंकुर त्यागी अशोक बिंदल पार्षद मनीष सेठी लक्ष्मी बुंदेल नकुल खंडेलवाल पिंकी बालोटिया हितेशवरि टांक अनीता चौरसिया बनवारी लाल शर्मा हाजी आरिफ खान कुशाल कोमल कैलाश कोमल राजकुमार तुलसियानी अजय गुर्जर दिनेश के शर्मा हरिप्रसाद जाटव दिनेश वासन राकेश चौहान इमरान सिद्दीकी सर्वेश पारीक राजेश गोयल प्रियदर्शी भटनागर अग्रिम संगठनों में मंजू भलाई देशराज मेहरा यासिर चिश्ती भगवान सिंह चौहान राजवीर सिंह हाजी इमरान चिश्ती रवि शर्मा मनोज कंजर मंजू सोनी बालमुकुंद टाक मोहम्मद शाकिर सागर मीणा लोकेश शर्मा सोनल मौर्य महेश भाटी दीनदयाल शर्मा राजकुमार कलवानी अभिलाषा वश्नोई मुख्तार अहमद नवाब मनीष शर्मा सुरेश लड़ड़ गीता गुर्जर लक्ष्मी ढोलखेड़िया जसवंत बढाना हरिप्रसाद दिवाकर रमेश सोलंकी देवेंद्र गुर्जर विनोद नकवाल राजेश कोठीवाल हेमंत जसोरिया मीनाक्षी मीणा हिमांशु गर्ग नितिन जैन अरुणा कच्छावा दीपा परवानी रागिनी चतुर्वेदी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

error: Content is protected !!