रघु शर्मा रविवार को करेंगे विकास कार्यो का लोकार्पण

रघु शर्मा
केकड़ी 17 जुलाई,(पवन राठी)
क्षेत्रीय विधायक व राज्य के चिकित्सा व जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा आज केकड़ी दौरे पर रहेंगे इस दौरान वे विविध विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा प्रातः 10: बजे केकड़ी पहुंचेंगे तथा राजकीय जिला चिकित्सालय में टाटा द्वारा किये गए 21 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे साथ ही आरटी पीसीआर लैब व राज्य सरकार द्वारा करवाए गए अन्य विकास कार्यों तथा डीएलबी द्वारा निर्मित करवाए जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट व एनएचएम द्वारा निर्मित करवाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे,इसके पश्चात नवनिर्मित तहसील भवन का लोकार्पण करेंगे साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी वे करेंगे।

error: Content is protected !!