लायन विभूतियों ने किया पाटनी दंपति को पुरस्कारों से अलंकृत

‘लायन ऑफ द ईयर’ के सम्मान से गौरान्वित
लायंस क्लब अजमेर आस्था के संस्थापक सदस्य लायन अतुल मधु पाटनी द्वारा जीवदया के साथ स्लम एरिया में रहने वाले पीड़ित जरूरतमन्दों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों की सहायतार्थ प्रसंशनीय सेवाएं देने पर आबूरोड़ निवासी लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के प्रान्तपाल 2019-20 लायन अविनाश शर्मा ने गवर्नर एक्सीलेंस अवार्ड व सत्र 2020-21 का बहुप्रांत का मल्टीपल एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सम्मान के इस क्रम में उदयपुर निवासी पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर ने इंटरनेशनल मेडल व पिन लगाकर पाटनी दंपति के द्वारा किये गए सेवा प्रकल्पों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इन सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उदयपुर निवासी निवर्तमान प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने सेवा सम्मान के स्मृति चिन्ह से पाटनी दंपति की सेवाओं को अनुकरणीय बताया। सम्मान के इस क्रम में लायंस क्लब अजमेर आस्था के लायनेस्टिक वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने अपने कार्यकाल में वर्ष पर्यंत सेवाकार्यो में सहयोगी लायन साथियों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा उसमें क्लब का सर्वोच्च पुरस्कार लायन अतुल मधु पाटनी को लायन ऑफ द ईयर का प्रदान किया।
लायंस क्लब अजमेर आस्था की नवगठित कार्यकारिणी टीम के शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर पद स्थापना अधिकारी निवर्तमान बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा, लायन मनीषा शर्मा, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य, अजमेर के अन्य लायंस क्लब्स के पदाधिकारी, लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल सहित सभी सदस्यगण व आमंत्रित अजमेर के विशिष्ट जन मौजूद रहे।
लायन निलेश अग्रवाल
अध्यक्ष

error: Content is protected !!