कोरोना काल के बिजली बिल माफ़ी, बिजली की दरें कम करने व प्रदेश में प्रति माह 200 यूनिट बिजली फ़्री देने की माँग को लेकर आज 18 जुलाई 2021 को आम आदमी पार्टी अजमेर ने *आप चली वार्ड की ओर* अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 27 का बचा हुआ क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर वार्तालाप किया व पोस्टकार्ड हस्ताक्षर करवाए।
साउथ विधानसभा जिला अध्यक्ष हेमंत गहरवार ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 27 के बचे हुए क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर संपर्क किया व पोस्टकार्ड हस्ताक्षर कराएं। वार्ड नंबर 27 में अभी तक 2500 से 3000 पोस्टकार्ड पार्टी द्वारा हस्ताक्षर करवाए जा चुके हैं लोगों ने आगे होकर उक्त अभियान में अपना योगदान दिया। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों की समस्याएं सुनी जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर पर 25 से 30 हजार रुपए महीने का बिजली का बिल आ रहा है। जिसे ना चाहकर भी उन्हें जैसे तैसे करके भरना पड़ा। हमारी गहलोत सरकार से शुरुआत से यह मांग रही है कि राजस्थान में बिजली दरें कम की जाए । साथ ही दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट फ्री बिजली राजस्थान में दी जाए जिससे जनता को थोड़ी राहत पहुंचे।
अभियान के दौरान वार्ड वासियों ने लॉकडाउन के समय में आए बढ़े हुए बिजली के बिल पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिखाएं और अपना दुख जाहिर करते हुए कहां करोना जैसी भयंकर बीमारी के दौरान जहां लॉकडाउन के समय में हमारे पास कोई कमाने का स्रोत नहीं था। दूसरी तरफ घर के सदस्यों की नौकरियां छूट चुकी थी। और कोई भी काम धंधा नहीं चल रहा था ऐसे में हमने हमारे घर का खर्चा कैसे चलाया यह तो केवल हम ही जानते हैं फिर भी हर बार की तरह पिछले महीने से बड़ा हुआ बिल आया। सरकार चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की गरीबों और मध्यमवर्गीयो के बारे में कोई नहीं सोचता है।
जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, टैक्सी- टेंपो चालक जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा, ऋषिदत्त शर्मा,हिमनंदनी, मनीषा, सन्नो,जितेंद्र, सेठी व आदि कार्यकर्ता का सक्रिय योगदान रहा।
पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर