पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुवा ठाकुर जी का दो दिवसीय प्राण प्रतिस्ठा महोत्सव

केकडी 18 जुलाई(पवन राठी) / शहर के बडा गुवाडा स्थित ठाकुरजी महाराज मंदिर में जाट समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना महोत्सव का समापन रविवार को पूर्णाहूति के साथ हुआ। इस मौके पर प्रातः यहां मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ प्रारम्भ हुआ है तथा अग्नि स्थापना की गयी। इससे पूर्व मुख्य हवन पूजा के लिए लॉटरी द्वारा समाज के लोगों द्वारा नाम निकाला गया जिसमें गणेश चौधरी का नाम निकलने के बाद गणेश चौधरी सपत्निक मुख्य हवन यज्ञ में आहूतियां दी वहीं जाट समाज के 41 जोडो ने हवन की पूजा अर्चना कर आहूतियां दी तथा ठाकुजी महाराज की महाआरती के बाद पूर्णाहूति की गयी। इस मौके पर ठाकुरजी महाराज मंदिर में शिवलिंग सहित माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय व गणेश की प्रतिमाओं का विधिवत पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी तथा मूर्ति स्थापना की गयी तथा जाट समाज के वयोवृद्ध लोगों ने पूजा अर्चना में भाग लिया तथा शिव परिवार की प्रतिमाओं को स्थापित किया। इस अवसर पर ठाकुर जी महाराज के मंदिर शिखर पर पण्डित रमेश शर्मा के निर्देशन पूजा अर्चना कर कलश स्थापित किया गया। मीडिया प्रभारी शिवप्रकाश चौधरी ने बताया कि जाट समाज द्वारा ठाकुरजी महाराज के मंदिर के जीर्णोद्वार की शिलालेख का अनावरण भी इस अवसर पर किया गया। प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना के बाद ठाकुरजी महाराज की महाआरती की गयी तथा भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पार्षद सुखलाल चौधरी, सुखलाल जाट, रायचन्द जाट, रामनिवास चौधरी, रामलाल चौधरी, भागचन्द चौधरी, रामनाथ चौधरी, घीसालाल, केसरलाल, लादू, हेमराज, बन्नालाल, सत्यनारायण चौधरी, रामधन कूडी, हंसराज, माधु, सुरेश, पार्षद राजेन्द्र चौधरी सहित अन्य समाज बन्धु मौजूद रहे।

error: Content is protected !!