अजमेर ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर अजमेर में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर औपचारिक चर्चा की ! कांग्रेसियों के शिष्टमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक से अजमेर शहर में बढ़ती चोरियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने, बीट व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कोरोना माहमारी के कारण आमजन की माली हालत को देखते हुए वाहनों के चालान मे रियायत बरतने माह में एक बार पुलिस थानों पर शांति समिति की बैठक का आयोजन करने का आग्रह किया।
कांग्रेसियों ने गत दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर का तत्परता से खुलासा करने पर पुलिस टीम की सराहना की ! पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कांग्रेसियों के सुझाव पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष अमोलक सिंह छाबड़ा महासचिव शिव कुमार बंसल वैभव जैन ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल प्रवक्ता मुजफ्फर भारती राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व महासचिव अजीज खान चीता आदि उपस्थित थे ।!