अजमेर दिनांक 23/07/2021 / हर साल की तरह इस साल भी हुंडई मोटर इंडिया अपने मान निय ग्राहकों के लिए लेकर आया है मानसून चेकअप कैंप।
यह कैंप शिवम् हुंडई के अजमेर परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर दिनांक 24/07/2021 से लगाया जायेगा। इस कैंप के दौरान शिवम् हुंडई पर सर्विस करवाने वाले कस्टमर्स को उनकी कार की सर्विस करवाने पर मिलेगा 50 पॉइंट फ्री चेकअप, लेबर चार्जेज पर 20% तक डिस्काउंट इसके अलावा सिर्फ 999/- में कम्पलीट स्मोक सैनिटेशन और सिर्फ 1299/- में कम्पलीट इंटीरियर सरफेस सैनिटेशन।
हुंडई मोटर इंडिया की ओर से नार्थ जोन के जोनल हेड अनुराग कुमार ने इस कैंप बारे में जानकारी देते हुए कहा की भारत को मानसून और गर्मियों में चरम मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ता है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे ग्राहकों को ऐसी परिस्थितियों में परेशानी मुक्त ड्राइविंग अनुभव हो, हमें 24 से 31 जुलाई 2021 तक “मानसून चेक-अप कैंप” की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। राजस्थान के रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अभिनव नरूला ने इस कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस कैंप के आयोजन के पीछे हुंडई का मकशद अपने एक्सिस्टिंग कस्टमर्स को कम से कम कीमत पर सर्विस उपलब्ध करवाना है। शिवम् हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश गोयल,उत्कर्ष गोयल और आभास गोयल ने बताया की शिवम् हुंडई इस कैंप के दौरान अपने कस्टमर्स को शिवम् हुंडई की ओर से एक्सेसरीज परचेस पर 5% डिस्काउंट , इन्शुरन्स क्लेम में 1000/- तक का डिस्काउंट और पेड सर्विस लेबर चार्जेज पर अतिरिक्त 30% का डिस्कंट दिया जायेगा ताकि हुंडई कस्टमर्स इस बढ़ती हुई महंगाई में कम से कम दाम में अपनी गाड़ी की सर्विसेज करवा सके।
आपको बता दे की मानसून चेक अप कैंप शिवम् हुंडई के परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर दिनांक 24/07/2021 से 31/07/2021 तक चलेगा ।