केकड़ी 24 जुलाई(पवन राठी)
पतंजलि योग समिति केकड़ी (अजमेर) द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व।
पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी कैलाश चंद राटा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का पर्व पतंजलि योग समिति अजमेर के जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी के आथित्य में अग्निहोत्र यज्ञ कर मनाया गया । कार्यक्रम में यज्ञ मुनि ने ने गुरु के प्रति अपनी निष्ठा के विचार रखें सत्यनाराण सोनी ने अपने उद्बोधन में बताया कि गुरु हमारे जीवन का पथप्रदर्शक होता है गुरु के प्रति सच्ची निष्ठा ही गुरु दक्षिणा मानी जाती है महर्षि दयानंद सरस्वती ने अपने गुरु दंडी विरजानंद को जब शिक्षा पूर्ण होने पर लौंग भेंट किये तो गुरुवर विरजानंद ने महर्षि दयानंद सरस्वती से कहा मुझे भेंट में लौंग नहीं तुम्हारा जीवन चाहिए दयानंद क्योकि इस संसार में फैले हुए पाखंड को मिटाओ और वेदों का प्रचार कर पुनः वैदिक संस्कृति को स्थापित करो और स्वामी दयानंद सरस्वती ने अपनी गुरु की आज्ञा मानकर जीवन पर्यन्त वेदों व वैदिक संस्कृति का प्रचार किया मानव समाज को नारा दिया “वेदों की ओर लौटो ” कार्यक्रम के अंत मे सोनी द्वारा केकडी में संचालित नियमित योग कक्षा आर्यसमाज व गांधीपार्क के निष्ठावान योग शिक्षक जे.पी .सोनी व विष्णु प्रकाश पारीक का अंगवस्त्र व सत्यार्थ प्रकाश भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम में तहसील प्रभारी कैलाश चंद्र राटा, भरतस्वाभिमान प्रभारी विष्णु प्रकाश पारीक , महिला पतंजलि प्रभारी वंदना अलुदिया, युवा प्रभारी रामबाबू सोनी ,यज्ञ मुनि , कमलेश सांखला, मनीष नामा, संतोष राठी , कैलाश चंद जैन, विनोद मित्तल, जीतमल जैन, हनुमान कुमावत ,रामराज डासानिया ,रमेश नुहाल, अरविंद कुमार अग्रवाल सहित सभी योग साधक व आर्यजन उपस्थित हुए।
