गौशाला में सात सौ तीस किलो हराचारा डलवाया गया
————————-
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आदर्शनगर निवासी समाजश्रेष्ठी श्री ओमप्रकाश जी श्रीमती सुशीला जी शर्मा के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला में तीन सौ से अधिक गऊमाताओं को गऊमाता का प्रिय व्यजन लापसी अर्पित की गई साथ ही गौमाताओं के लिए सात सौ तीस किलो हराचारा डलवाया गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि गऊशाला के कोषाध्यक्ष गोरक्षक श्री इंदरचंद जी पोखरणा व क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी की देखरेख में लापसी का निर्माण करवाकर सभी गऊमाताओं के लिए निर्मित खेली में कुट्टी बिछाकर उसमें लापसी डलवाई गई तत्पश्चात हराचारा की सेवा अर्पित की गई
क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने बताया कि जीवदया के प्रति समय समय पर सहयोग करने वाले उद्योगपति शर्मा दंपति के सुपुत्र दिशांत शर्मा का तिलक लगाकर,
माल्यार्पण कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सेवा सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया
गऊशाला के व्यवस्थापक सूरजदास जी महाराज ने दिशांत शर्मा को आशीर्वाद देते हुए स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की
इस अवसर पर गोशाला के कोषाध्यक्ष इंदरचंद पोखरणा,दिशांत शर्मा,श्रीमती सिंपल शर्मा, लायन अतुल पाटनी,
लायन मधु पाटनी आदि मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव