अखिल भारतीय कोली समाज ( रजि.) नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कोली समाज ( रजि.) नई दिल्ली शाखा अजमेर के तत्वाधान में दिनांक 31 जुलाई व 1 अगस्त 2021 को नानकी पैलेस अजमेर में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में भारत देश के विभिन्न प्रांतों से अखिल भारतीय कोली समाज ( रजि.) नई दिल्ली के प्रमुख पदअधिकारी, प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के मंत्री, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, राज्यसभा डॉ. बांडा प्रकाश, एमपी, एमएलए शिरकत करेंगे। इस संदर्भ में सफल संचालन के लिए अखिल भारतीय कोली समाज ( रजि.) नई दिल्ली शाखा अजमेर के अध्यक्ष श्री सोहनलाल भारती की अध्यक्षता में तथा युवा विंग के अध्यक्ष चंदन सिंह एडवोकेट और शहर अध्यक्ष निर्मल कुमार बेरवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय स्तर की बैठक में समाज के उत्थान, राजनैतिक भागीदारी तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। अजमेर शहर को अखिल भारतीय कोली समाज की राष्ट्रीय स्तर की बैठक का यह सौभाग्य तीसरी बार प्राप्त हुआ है। आज बैठक में कन्हैयालाल बुंदेल, डॉक्टर सुनील नारा, पवन अटारिया, अर्जुन सिंह सोलंकी, हीरालाल, महेंद्र सिंह बुंदेल, खेम सिंह परिहार, गजानंद, हरि सिंह, डॉ रमेश गारवाल, संतोष टेलर, महेश कौशिक, कन्हैया लाल भाटी, उमेश बुंदेल, कमलेश, दिनेश, नवीन बेरवाल, उमेश चित्तौड़िया गौतम ज्योति आना, रमाशंकर परिहार, सागर समालिया, रमेश वर्मा, धर्मेंद्र राठौर, संतोष टेंट, देवेंद्र, सुनील, प्रमोद आदि सदस्य मौजूद रहे।
