नकारा सरकार के खिलाफ रैली निकाल भा ज पा कार्यकर्ताओ ने सौंपा ज्ञापन

केकडी 30 जुलाई(पवन राठी) / भाजपा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के मार्गदर्शन व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल, ब्रह्माणी माता मंडल बघेरा, गणेश चौकी मंडल कादेड़ा, बावन माता मंडल सावर के भाजपा पदाधिकारि,जनप्रतिनिधि व सभी कार्यकर्ता खिड़की गेट स्थित बडपीपलेश्वर महादेव से जुलूस के रूप में खिड़की गेट,गणेश प्याऊ,सदर बाजार,घण्टाघर,अजमेरी गेट होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार विरोधी व शिक्षा मंत्री डोटासरा विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे।उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यकर्ताओ ने केकडी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोष जाहिर करते हुए इन पर रोक लगाने की मांग की व राज्य की नकारा व जनविरोधी सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान में पिछले लगभग पौने तीन वर्ष से कांग्रेस की सरकार काबिज हुई है तब से राज्य का विकास ठप्प पड़ा है यह सरकार अपने झगड़ो में ही उलझकर बाड़ो में बन्द रही,कोरोना महामारी के समय में भी यह सरकार केवल राजनीति करती रही भारत सरकार ने राजस्थान को हर तरीके से मदद पहुंचाने का काम किया है कोरोना की दूसरी लहर के आने से पहले ही प्रदेश को पीएम केयर्स फंड से जनवरी के पहले सप्ताह में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार को करोड़ो रुपए दिए,पर्याप्त मात्रा में पीपीई कीट, ऑक्सीजन, रेमडिसिवर इंजेक्शन सहित अन्य जीवन रक्षक दवाइया आदि उपलब्ध करवाए लेकिन जब कोरोना कि दूसरी लहर ने राजस्थान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया तब लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य है कि राजस्थान सरकार ना तो केंद्र द्वारा आवंटित ऑक्सीजन को ला पाई इन सबसे बेपरवाह मुख्यमंत्री तो राज्य के नागरिकों संकट के समय राज्य की जनता को भगवान भरोसे छोड़ के घर में दुु
दुबके रहे,और 16 महीने से मुख्यमंत्री कार्यालय के ताला लगा हुआ है।राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने का, युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ताा देने का, किसानों केे कर्जा माफ करनेे का वादा किया था जिसे पूरा करने राज्य सरकार पूर्णत विफल रही है प्रदेश की कानून व्यवस्था दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है जहां माता बहनें बेटियां व स्वयंं पुलिस वाले तक सुरक्षित नही है, प्रदेश में जनता आवश्यक सुविधाओं के लिए भी तरस रही है इस सरकार में भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान भर में नंबर वन पर आ गया है, केकडी क्षेत्र में नरेगा कार्य पर्याप्त मात्रा में नही खोले गए है जिससे कोरोना काल मे हजारों लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे है और जीवन यापन भी मुश्किल हो रहा है,
केकडी शहर में लगातार दिन रांत चोरी नकबजनी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है चोरो के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वे राह चलती महिलाओ के पर्स तक छीन रहे है और दिनदहाड़े घरों के बाहर से मोटरसाकिले उठाकर ले जा रहे है कारो के पार्ट्स खोल कर ले जा रहे है,केकडी क्षेत्र में जो नरेगा कार्य चल रहे है उनमें भारी भृष्टाचार हो रहा है,राजस्थान सरकार ने केकडी सहित अजमेर क्षेत्र की केंद्र प्रवर्तित सड़क योजनाओं के प्रस्ताव केंद्र सरकार को नही भिजवाए जिससे क्षेत्र सड़को के विकास से मरहूम है,कोरोना संकट से त्रस्त राज्य के गरीब किसान मजदूर,व्यापारीयो से राज्य सरकार कोरोना संकट के समय के जब जनता के व्यवसाय धंधे ठप्प पड़े थे तब भी जनता को पानी बिजली के बिल व मनमानी पेनलटीया लगाकर जमा कराने को मजबूर किया गया,कालाबाजारी जोरो पर रही, इस सरकार के कार्यकाल में सरकारी कर्मचारी,संविदा कर्मी सभी दुखी है हम आपके माध्यम से मांग करते है कि सभी के कोरोना काल खंड के बिजली पानी के बिल माफ करें, किसानों का कर्जा माफ करने के लिए अपने वादों को पूरा करें,महिला अत्याचार,लूट ख्शोट, चोरियों पर लगाम लगे,युवाओ को रोजगार दे,भर्तियों में भृष्टाचार बन्द हो, लंबित
भर्तियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें,भ्रष्टाचार व अपराधों पर लगाम लगाएं व कोरोना से कालकलवित होकर जान गवाने वाले नागरिकों के परिजनों के लिए पैकेज जारी करें।कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,जिला महामंत्री रायचन्द जी बागड़ी,केकडी शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,ब्रम्हाणी माता मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर,गणेश चौकी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र छीपा,बावनमाता मण्डल अध्यक्ष कालूराम फौजी,पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत,केकडी प्रधान होनहार सिंह राठौड़,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,सावर उपप्रधान प्रभाकिरन सिंह,सेवा ही संकल्प जिला संयोजक सत्यनारायण चौधरी,वीरभद्र सिंह बघेरा,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कँवर,महामंत्री अनिता राठी,मण्डल सीमा जेतवाल,महामंत्री रामबाबू सागरिया,कमल सांखला,अर्जुन सिंह,कन्हैया लाल विजय,महेश शर्मा, किसान नेता रामदेव माली,पार्षद मनोज कुमावत,लोकेश साहू,पार्षद सुरेश बोयत, केलाश चौधरी,रितेश जेन,सुरेश सेन,सत्तू माली,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवर लाल जाट,पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुर्मी, मनजीत सिंह शक्तावत,रविंद्र सिंह राठौड़,महावीर राठी,राजबीर चौधरी,
पूर्व अध्यक्ष रामनिवास तेली व बलराज मेहरचंदानी,रामस्वरूप गुर्जर,सीताराम कुमावत,गिरधर सिंह छाबड़िया,गणेश शर्मा,इन्द्रनारायण गुर्जर,
दशरथ साहू,घनश्याम वैष्णव,
सुरेन्द्र आचार्य,श्यामसुंदर शर्मा,हनुमान धाकड़,आनन्द कीर,
,अमन सोनी,श्रीराम आचार्य,नरेन्द्र पारीक,अशोक जोशी,धनराज कच्छावा,रोहन राठी,रोहित जांगिड़,केदार साहू,देववृत सिंह,विमल टेलर,प्रीतम आचार्य,हेमंत छीपा,, महावीर सैन , सुगन चंद जैन ,रविंद्र सिंह राठौड़, राम प्रसाद कुमावत , योगेंद्र सिंह शक्तावत जेपी, रामरतन लोधा, भंवर लाल जाट , योगेंद्र सिंह शक्तावत आईटी संयोजक, भोजराज काहर , राजेंद्र कुमार वर्मा,
सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!