
सर्वसम्मति से प्रस्तावपारित कर अजमेर
विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष की कुर्सी
पर जाटव समाज की दावेदारी जताई है।
समाज में एडीए अध्यक्ष पद के लिए
शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष
प्रताप सिंह यादव के नाम पर सहमति बनी
है। समाज के सक्रिय कार्यकर्ता
सौरभ यादव ने यह जानकारी देते
हुए बताया कि शनिवार को गंज स्थित जाटव धर्मशाला
में जाटव समाज के प्रबुद्ध वरिष्ठ
सदस्यों की बैठक में समाज के प्रमुख
लोगों ने निर्णय किया गया कि मुख्यमंत्री माननीय सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा श्री अजय माखन अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अजमेर विकास प्राधिकरण,अजमेर के अध्यक्ष के रिक्त पद पद जाटव (अनुसूचित जाति )समाज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्रताप सिंह यादव का मनोनयन कर अध्यक्ष बनाने की मांग की ।
सौरभ यादव ने अनुरोध किया कि आज हमारे समाज की अखिल भारतीय जाटव महासंघ कि प्रदेश कार्यसमिति व यादव जाटव भरतपुरयान पंचायत ,अजमेर की जिला कार्यसमितिओं की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि हम आपको अनुरोध करें की कांग्रेस मैं सक्रिय रहकर करीब 50 साल से अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्रताप सिंह यादव को, अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर के रिक्त पड़े अध्यक्ष पद पर उनका मनोनयन कर जाटव समाज को (जो सदा कांग्रेस को वोट देता आया है )गौरवान्वित किया जाए।
यहां यह उल्लेखनीय है की 1962 मैं नगर सुधार न्यास अजमेर (जो वर्तमान में अजमेर विकास प्राधिकरण है) के अध्यक्ष पद पर कभी भी किसी भी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा मनोनीत नहीं किया गया भाजपा शासन में अगर मनोनयन नहीं हो पाया तो हमें अधिक दुख नहीं है । लेकिन कांग्रेस पार्टी को अनुसूचित जाति वर्ग करीब 80% मत देता है, उसके बाद भी अगर इस वर्ग की अनदेखी की जाए तो दुख होता है।
हम यह भी निवेदन करना चाहते हैं की न्यास के गठन के बाद 1962 में बालमुकुंद गर्ग ,डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती 1999 व 2015 में श्रीशिव शंकर हेड़ा वैश्य समाज से ,1980 81 में स्वर्गीय श्री माणक चंद्र सोगानी व 2005 में श्री धर्मेश जैन, जैन समाज से अध्यक्ष रह चुके हैं । इसी प्रकार श्री अंबालाल ब्राह्मण समाज व श्री ओंकार सिंह लखावत राजपूत समाज से व श्री नरेंद्र शाहनी भगत सिंधी 2010 मैं अध्यक्ष रह चुके हैं । याने की सर्वाधिक समय वेश्य व समाज जैन के अध्यक्ष नगर सुधार न्यास अजमेर में मनोनीत किए गए ।
यहां विशेष रूप से यह भी उल्लेखनीय हैं कि अजमेर में 1977 के बाद 11 बार विधानसभा के चुनाव आरक्षित सीट हेतु हुए जिसमें 8 बार कोली समाज व तीन बार मेघवाल समाज को अवसर प्रदान किया गया । इनमें से सिर्फ दो बार 1985 व 1998 में कांग्रेस का प्रत्याशी विजयी रहा वह 9 बार पराजित रहा । विधानसभा टिकट देते समय भी जाटव समाज के भारी तादाद में मतदाता होने के बाद भी जाटव समाज के दावेदार की दावेदारी को कांग्रेस द्वारा अनदेखा किया गया ।
इसी प्रकार 2010 में जाटव समाज की अजमेर नगर निगम के महापौर के पद की दावेदारी को नकार कर रैगर समाज के श्री कमल बाकोलिया को महापौर बनाया गया ।इन सभी चुनावों में जाटव समाज की अनदेखी के बाद भी सदा भारी संख्या में कांग्रेस के पक्ष में जाटव समाज ने मतदान किया । जबकि जिस समाज को टिकट दिया गया उस समाज के बूथों से ही कांग्रेस पराजित हुई ।
जाटव समाज की अनदेखी से जाटव समाज की नई पीढ़ी के युवाओं में विशेष आक्रोश है, जिसकी परिणति आप ने गत नगर निगम चुनावों में देखी होगी ।
जाटव समाज पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेस को पूरे राजस्थान में वोट देता आया है ,हम नहीं चाहते कि हमारे युवा बसपा अथवा भाजपा की ओर रुख करें । इसलिए आप से निवेदन है कि जो समाज परंपरागत रूप से आपके पक्ष में मतदान करता आया है उसकी लगातार अनदेखी ना करें ।
आगामी दिनों आप अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर के रिक्त पद को मनोनयन से भरने जा रहे हैं । इस हेतु हमारे उपरोक्त दोनों संगठन आपसे निवेदन करते हैं कि श्री प्रताप सिंह यादव जो करीब 50 वर्षों से कांग्रेस के प्रति निरंतर अति सक्रियता से भाग ले रहे हैं व अपने सैकड़ों साथियों के साथ जब श्रीमती इंदिरा गांधी को जेल में डाला गया था तब भी वह 10 दिन जेल में रहकर आए थे व कांग्रेस के छोटे से छोटे पद पर रहते हुए वर्तमान में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हैं । इनके परिवार से यह व इनकी पत्नी श्रीमती तारा देवी यादव पांच बार पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं । श्री प्रताप सिंह यादव को अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर के रिक्त पद पर अध्यक्ष मनोनीत कर, इनकी सेवाओं का प्रतिफल दें व जाटव समाज को भी गौरवान्वित करें ।
श्री प्रताप सिंह यादव समाज के उत्थान एवं धार्मिक,36 कौम के
सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा अग्रिम
पक्ति में खड़े रहते हैं। राजनीतिक रूप से
सक्रिय रहते हुए उन पर किसी भी
तरह का आरोप नहीं हैं। इसलिए समाज
की यह भावना है कि सरकार जाटव
समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए प्रताप सिंह यादव को यह जिम्मेदारी दे। बैठक में अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ यादव,यादव-जाटव भरतपुरयान पंचायत अजमेर जिले के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष भंवर लाल यादव बालकिशन यादव भूपेंद्र सिंह यादव मनीष यादव गजेंद्र सिंह यादव हरिमोहन यादव जगदीश प्रसाद यादव लक्ष्मण सिंह यादव गणेश यादव सुंदर यादव मनीष जाटव लालचंद यादव आदि मौजूद थे।
(सौरभ यादव )
प्रदेश अध्यक्ष ,
अखिल भारतीय जाटव महासंघ
(ओम प्रकाश यादव) अध्यक्ष ,यादव -जाटव भरतपुरियान पंचायत, अजमेर जिला ,अजमेर