अजमेर 01 अगस्त। राष्ट्रीय कवि संगम अजमेर जिले की श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का श्रीगणेश आज ऑन लाईन माँ सरस्वती व राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलन अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा व उपाध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी द्वारा विधि विधान से प्रारंभ हुआ। डॉ. पूनम पांडे ने माँ सरस्वती की वंदना जाऊं तोरे चरण कमल पर वारी…, से प्रारंभ की। भगवान राम पर आधारित गीत कु0 अंशिता शर्मा ने पायो जी मैने राम रतन धन पायो…, का प्रस्तुति करण किया। प्रतियोगिता का संचालन महामंत्री नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने सभी निर्णायकगण व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की पूर्ण जानकारी दी व इसका प्रसारण यू-ट्यूब व फेसबुक के ऑन लाईन पॉर्टल पर किया गया।
संयोजक लव गोयल जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता में श्री राम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील सौंदर्य का वर्णन कवि, रचनाकार द्वारा लिखित कविताओं को प्रस्तुत करते हुए दीक्षा मंगलानी ने रचनाकार कवि लोकेश इंदौरा की रचना कथा एक सन्यासी की, सेवक जिसका बंजरगी वो राम वो राम है…., की औजस्वी प्रस्तुत दी। मानमल लोढ़ा ने अपनी प्रस्तुति देते हुए सारा जग है प्रेरणा, भाव सिर्फ राम है…, जगप्रकाश मंजुल राम भगवान के राज्य-अभिषेक का वर्णन करते हुए पैदल ही प्रभु चले प्रभु रामपुरी में… की प्रस्तुति दी, उर्मिला शर्मा ने राम नाम की महिमा अपार जिसने जपा है जय श्रीराम…, रचना पढ़ी, प्रकाश चंद निर्दोष ने सुप्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार की रचना की प्रस्तुति देते हुए मैं एक सौगन्ध खाता हूँ राम मिलेगे मर्यादा से जीने मे की प्रस्तुति दी।
संस्था के अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों व निर्णायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अधिक से अधिक जुड़कर अपना कविता पाठ करें एवं नये कवि व रचनाकार अपनी प्रतिभा को जन साधारण के समक्ष लाए व हम सभी श्रीराम के चरणों में काव्य रूपी अपनी प्रस्तुति को अर्पित करते हुए भगवान श्रीराम का आशिर्वाद प्राप्त करे। सुप्रसिद्ध साहित्यकार व रचनाकार गंगाधर शर्मा, के.के.शर्मा ने निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका अदा की व उन्होनें सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपाध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 02 अगस्त को दोपहर 2ः00 बजे से अन्य प्रतिभागियों को जोड़कर ऑन लाईन प्रतियोगिता जारी रहेगी। कविता में रूचि रखने वाले काव्य प्रतियोगिता में अधिक से अपना नाम, आयु, एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो, घर का पता, मोबाइल और व्हाट्सएप का नम्बर संयोजक 9214435610, 9828067253, 9829083650, 9413719090 को दी जा सकती है। जिसमें किसी भी प्रकार की आयु सीमा का बंधन नहीं है। जिले भर के 60 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित कर ली है। जिला प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार दिये जाऐगें व सभी प्रतिभागियों को ऑन लाईन प्रमाण पत्र देने की भी संस्था द्वारा प्रावधान किया गया है।