दिनांकः- 02.08.2021। जिला परिषद परिसर मे स्थित महादेव मन्दिर पर आज दिनांक 02.08.2021 प्रातः 10ः00 बजे से किया गया सहस्त्रधारा का आयोजन। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा के द्वारा भगवान शंकर पर जल अर्पण कर की गई पूजा अर्चना। सहस्त्रधारा में श्री गौरव सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी जल अर्पण कर की पूजा अर्चना।
सहस्त्रधारा में श्री दीनबंधु चैधरी, नवज्योति प्रधान संपादक, श्री भगवती प्रसाद सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री विकास चैधरी, श्री पुखराज पहाड़िया, श्री रामनारायण गुर्जर (पूर्व विधायक नसीराबाद), श्री हाजी इंसाफ अली, श्री सुरेष सिंधी पूर्व राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारी एवं समस्त जिला परिषद सदस्यगण सहित कार्यालय के अधिकारी व कार्मिक द्वारा सहस्त्रधारा कार्यक्रम में भाग लिया गया।
दीपक कादीयां
7737597589