द स्मार्ट अजमेरियन का सामाजिक सरोकार

अजमेर!3/8/21 ! मंगलवार ! समाज सेवा व दीनसेवा मे अग्रणी संस्था द स्मार्ट अजमेरिन ने मानव सेवा के क्रम मे आगे बढते हुए ! बडगांव निवासी घिसी बाई जो महिला अपने जीवन के 120 वर्ष पूरे कर चुकी है और राजस्थान की सबसे बुजुर्ग महिला होने का गोरव प्राप्त है लेकिन इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही है ! उनका एक 74 वर्षीय पुत्र जो कि दिव्यांग है ! संस्था की तरफ से राशन साम्रगी देकर कुछ मदद करने का प्रयास किया गया ! अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि गांव के पुर्व सरपंच घनशयाम जांगिड द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी ! खाद्य साम्रगी मे आटा,तेल,शक्कर, चाय की पत्ती, हल्दी, मिर्ची ,धनिया,नमक,व मैथी दाना दिया गया व सभी पदाधिकारीओ ने माताजी घीसी बाई से आशीर्वाद लिया व सभी ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की ! संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश के शर्मा ने बताया द स्मार्ट अजमेरियन संस्था मानव सेवा व दीन सेवा मे सदैव अग्रणी रहती है ! लोकडाउन मे भी संस्था ने जरुरतमंदो को खाद्य साम्रगी उपलब्ध कराने का कार्य किया था ! रेलवे युनियन कर्मचारी नेता मोहन चेलानी ने कहा दीन दुखियों की सेवा करने से परमेश्वर प्रसन्न होते है ! और दुख दर्द दुर होते है ! इस अवसर पर सोना धनवानी,दिनेश के शर्मा, रेलवे युनियन कर्मचारी नेता मोहन चेलानी,पुर्व सरपंच घनशयाम जांगिड ,हरीश लखयानी,व निखिल टंडन मौजूद थे

error: Content is protected !!