जितने भी प्लॉट खाली पड़े हैं उनके मालिकों को नोटिस देने की मांग

अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त व एडीए सचिव से एडीए की जितनी भी कॉलोनिया है उन में जितने भी प्लॉट खाली पड़े हैं उनके मालिकों को नोटिस देने की मांग की है ।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि एडीए ने वर्षों पूर्व अजमेर शहर में जगह-जगह कई कॉलोनियां काटी उन कॉलोनियों में कई लोगों ने भूमाफियाओं ने प्लॉट ले लिए परंतु उन पर आज तक मकान नहीं बनाए हैं जिस कारण से इन प्लॉट पर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग गई है लोग वहां कचरा डालते हैं जीव जंतु हो गए हैं जिस कारण से पास में रहने वाले जिन लोगों ने लाखों रुपया लगा कर मकान बनाया उनके मकानों में सीलन आ रही है हर समय जीव-जंतुओं का भय रहता है बदबू आती है ऐसे में प्रशासन इन खाली भूखंड मालिकों को नोटिस देवे की वह समय-समय पर अपने प्लॉट की साफ-सफाई करावे या निर्माण करावे जिससे पड़ोस के रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
शैलेश गुप्ता ने इस संदर्भ में राजस्थान संपर्क पोर्टल मुख्यमंत्री पोर्टल आयुक्त नगर निगम व जिलाधीश को भी अवगत करा दिया है।

error: Content is protected !!