श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का पंचम दिवस
अजमेर 05 अगस्त। राष्ट्रीय कवि संगम अजमेर जिले की श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पंचम दिवस पर छह प्रतिभागियों ने भाग लेकर भगवान राम पर आधारित कविताओं का वाचन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती को नमन करते हुए सप्तक संस्था के अतिथि कलाकार श्री रविन्द्र जैन ने कन्हैयालाल मधुकर की रचना ‘‘जग में केवल राम सुमित है…’’ मधुर गीत के साथ किया।
संस्थान के उपाध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी बताया कि श्री राम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील सौंदर्य का वर्णन कवि, रचनाकार द्वारा लिखित कविताओं को प्रस्तुत करते हुए सर्वप्रथम प्रतिभागी चिरंजी लाल मलूका ने पं. नरेन्द्र शर्मा की रचना ‘‘राम का गुणगान कीजिये, राम प्रभु की भद्रता का सभ्यता का ध्यान धरिये…’’ उषा गुप्ता ने अमर अक्षर द्वारा रचित ‘‘राम नाम प्रेरणा, भाव सिर्फ राम है…’’ श्रीमती विद्या शास्त्री ने अपनी कविता में ’’ राम मिलेगा माता पिता की सेवा से, राम मिलेगे अनुसूया की सेवा से…’’ सुधा गुप्ता द्वारा रवि कुमार की रचना ’’राम नाम की महिमा बड़ी, राम नाम जपिये…’’ किशनगढ़ की प्रतिभागी निहारिका त्रिपाठी ने ’’सुमिरन करो राम का नाम, राम आयेगे सब के काम….’’ एवं रिंकी डॉसरा ने किशनगढ़ से ‘‘इक वनवास दिया केकयी ने, हमने क्यों राम लला को कैद किया, राम नहीं सत्ता के अभिलाषी…’’ का कविता पाठ करके सामाजिक सद्भावना का संदेश प्रस्तुत किया।
सप्तक संस्था के उपाध्यक्ष रविन्द्र जैन ने सीताराम सीताराम कहिए, जाए विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये की धुनी का जाप करते हुए प्रतिभागियों व निर्णायकों को धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक श्री प्रदीप गुप्ता, सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि एवं साहित्यकार व लेखिका पूनम पांडे थे। निर्णायक रविन्द्र जैन ने हे राम मुझे ऐसा वर दे, मन मेरा भक्ति से भर दे…’’ व डॉ. पूनम पाडे ने रामायण की चौपाईयां सुनकार कार्यक्रम को भक्तिमय कर दिया।
प्रतियोगिता का संचालन महामंत्री नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने सभी निर्णायकगणों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की पूर्ण जानकारी दी व इसका प्रसारण यू-ट्यूब व फेसबुक के ऑन लाईन पॉर्टल पर किया गया।
कार्यकारिणी सदस्य राजेश आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 06 अगस्त को दोपहर 2ः00 बजे से अन्य प्रतिभागियों को जोड़कर ऑन लाईन प्रतियोगिता आयोजित की जाऐगी। कविता में रूचि रखने वाले काव्य प्रतियोगिता में अधिक से अपना नाम, आयु, एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो, घर का पता, मोबाइल और व्हाट्सएप का नम्बर संयोजक 9214435610, 9828067253, 9829083650, 9413719090 को दी जा सकती है। जिसमें किसी भी प्रकार की आयु सीमा का बंधन नहीं है। जिले भर से प्रतिभागी भाग लेने के लिए उत्सुक है।
आचार्य ने सभी प्रतिभागियों से अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित कराने का निवेदन किया है। यह प्रतियोगिता जिला, प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार दिये जाऐगें व सभी प्रतिभागियों को ऑन लाईन प्रमाण पत्र देने की भी संस्था द्वारा प्रावधान किया गया है
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059