अजमेर 5 अगस्त । भारत विकास परिषद अरावली अजमेर द्वारा आज बीके कौल नगर स्थित अंबे विहार कॉलोनी में बालकृष्ण महादेव मंदिर मैं कोवीशील्ड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया।
संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप के इस क्रम में शाखा द्वारा यह है पांचवा कैंप लगाया गया है जिसके माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन कराने में सुविधा प्राप्त हुई है। शाखा द्वारा आयोजित इन कैंप मैं अभी तक लगभग 1500 लाभान्वित हो चुके हैं।
सचिव रितेश गर्ग ने बताया कि आज के कैंप का शुभारंभ भारत माता और विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया जहां कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री गोविंद जी ,वरिष्ठ पत्रकार एस पी मित्तल, व्यवसायी सूरज तुलसानी और क्षेत्रीय पार्षद प्रतिभा पाराशर ने किया।
अध्यक्ष रौनक सोगानी ने बताया कि आज का यह कैंप अंबे बिहार विकास समिति और भारत विकास परिषद अरावली अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जहां विकास समिति के अध्यक्ष कुलवंत सिंह और क्षेत्रीय लोगों ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
प्रकल्प प्रभारी कुंज बिहारी बंसल ने बताया कि आज की इस कैंप में 220 लोगों को वैक्सीनेट किया गया साथ ही आने वाले दिनों में और भी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन परिषद द्वारा किया जाएगा जो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होंगे।
आज के कार्यक्रम में नीरज कोठारी, योगेश खंडेलवाल ,कमल जैन पी एन मंगल,मनोज सेन, पुनीत बंसल ,मनीष अग्रवाल, लोकेश बंसल,बंटी कच्छावा,दीपिका खंडेलवाल, प्रतिभा कोठारी ,ज्योति कच्छावा उपस्थित रहे।
संदीप गोयल
संरक्षक
9352004484