(राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान की एक दिवसीय प्रांतीय बैठक एवं युवा कवि सम्मेलन 9 अगस्त को जयपुर में)
राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान की एक दिवसीय प्रांतीय बैठक एवं युवा कवि सम्मेलन दिनांक 9 अगस्त, 2021 , सोमवार को होटल टिप टॉप प्लाज़ा, वैशाली नगर, जयपुर में प्रातः 10 .30 से आयोजित होने जा रही है।* “राष्ट्र जागरण धर्म हमारा” मन्त्र एवं भगवान राम काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं कवि संगम की आगामी गतिविधियों को लेकर प्रांत के 33 जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक जयपुर आयोजित होगा …..
प्रदेश महा सचिव किशोर पारीक ने बताया की इस बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि संगम ए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल, विशिष्ठ अतिथी श्री संजीव गोयल, राजस्थान प्रभारी एवं अध्यक्षयता वरिष्ट कवि श्री बलवीर सिंह करूण करेंगे !
राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान के सभी जिलों में गठित इकाइयों के माध्यम से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है । राष्ट्रीय कवि संगम प्रदेश भर में काव्य गोष्ठियों एवं कवि सम्मेलनों के माध्यम से जन जागरण अभियान संचालित कर रहा है ।
मीडिया प्रभारी नवीन जोशी ने जानकारी दी की राष्ट्रीय कवि संगम की इस प्रांतीय बैठक के आयोजन हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक श्री किशोर पारीक, प्रांतीय महा सचिव, सह सह संयोजक श्री विवेकानंद शर्मा प्रांतीय संयोजक, राम काव्य पाठ प्रतियोगिता श्री नवीन जोशी, प्रांत सोशल मिडिया प्रभारी, श्री आत्मा राम सिंघल, अध्यक्ष जयपुर जिला एवं श्री हेमंत कुमावत महा सचिव, रा. कवि. संगम जयपुर बैठक को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे ।
किशोर पारीक किशोर प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान
9414888892