पालिका में समितियों का गठन नही होने पर कांग्रेस पार्षदों ने खोला मोर्चा

केकड़ी 7 अगस्त (पवन राठी)नगर पालिका केकड़ी में विभिन्न कमेटियां गठित नही करने से कांग्रेस पार्षदों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है।इसके कारण 21 में से 15 पार्षदों ने मोर्चा खोलते हुए पालिका अध्यक्ष पर मन मन मानी का आरोप लगाया है।इसके साथ ही आक्रोशित पार्षदों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर विरोध जताया है।
गौर तलब है कि पालिका अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार बोर्ड गठन के 90 दिनों में समितियों का गठन हो जाना चाहिए अन्यथा समितियों के गठन के अधिकार स्वतः राज्य सरकार में निहित हो जाते है। पालिका बोर्ड का गठन हुए 5 माह व्यतीत हो चुके है फिर भी पालिका अध्यक्ष द्वारा कार्यपालक-वित्त-स्वास्थ्यव स्वछता-भवन अनुज्ञा-गंदी बस्ती सुधार-नियम एवम उपविधि समिति सहित विभिन्न समितियों का अधशाषि अधिकारी एवम पालिका अध्यक्ष द्वारा गठन नही किया जाकर जनता द्वारा निर्वाचित पार्षदों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

पालिकाध्यक्ष कहिन:-मनमानी के आरोप निराधार है।समितियों का गठन नियमानुसार किया जाएगा।

अधिशाषी अधिकारी भगवत सिंह परमार कहिन:-पालिका अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार बोर्ड गठन के 90 दिन बाद समितियों के गठन के अधिकार राज्य सरकार में निहित हो गए है।अब राज्य सरकार के स्तर पर ही समितियों का गठन संभव हो सकेगा।

error: Content is protected !!