अधिवक्तता परिवार ने मनाया कमल पंडित का जन्म दिवस

केकड़ी 7 अगस्त (पवन राठी)अधिवक्तता परिवार ने शानिवार को न्यायालय परिसर में हर दिल अजीज “कमल पंडित”का जन्म दिवस मनाया।
इस अवसर पर कमल पंडित का अधिवक्ताओं मुंशियों स्टाम्प वेंडरों सहित अन्य कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर केक काटकर जन्म दिवस की बधाइयां दी।
मराधुभाषी व्यवहार कुशल हर दिल अजीज कमल पंडित पैशे से एक स्टाम्प वेंडर है इसके बावजूद भी न्यायालय परिसर में अपनी एक अलग पहचान के वे शख्सियत है।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष चेतन धाभाई मनोज आहूजा पवन राठी रवि कुमार शर्मा अनुराग पांडे भारती पोपटानी अशोक पालीवाल रामावतार मीना कमलेश कांसोटिया महेंद्र चौधरी नवलकिशोर पारीक नवल दाधीच राजेन्द्र अग्रवाल चंदू पंडित हरिशंकर चौधरी सहित किशन परेवा व अनेक स्टाम्प वेंडरों मुंशियों सहित न्यायिक कर्मचारी गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!