केकड़ी बार की अनूठी पहल

केकड़ी 7 अगस्त(पवन राठी)राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड में बार एसोसिएशन के सदस्यों का आपस में पारिवारिक माहौल का एक अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है। इस बार में लगभग 170 अधिवक्ता तथा 70 मुंशी व स्टाम्प वेण्डर कार्य करते हैं जिनका आपस में एक परिवार के सदस्य के रूप में सौहार्दपूर्ण रिश्ता देखने को मिलता है।इस बार एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य अधिवक्ता का जन्मदिन बार के कार्यालय में सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में मनाया जाता है। सुख और दुख में एक दूसरे के साथ रहकर सहयोग करना तथा सामंजस्य के साथ कार्य करने की अनूठी परंपरा का निर्वहन करना यहां पर देखने को मिलता है।आज के दिन इस संगठन द्वारा एक नई और अनूठी पहल प्रारंभ की गई है।जो कि हिंदुस्तान के इतिहास में अपने आप में एक उदाहरण है। बार अध्यक्ष चेतन धाभाई के नेतृत्व में आज इस संगठन द्वारा इस बार के वरिष्ठ स्टाम्प वेण्डर कमलकिशोर शर्मा का अधिवक्ता गण तथा मुंशी संघ व स्टाम्प वेण्डर संघ के सहयोग से धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बार के सदस्य रामअवतार मीणा अधिवक्ता ने बताया कि आज कुछ अधिवक्ता साथियों ने जानकारी दी बार के वरिष्ठ स्टाम्प वेण्डर कमलकिशोर शर्मा का जन्मदिन है। जिस पर सभी अधिवक्ता साथियों तथा मुंशीगण ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चेतन धाभाई को इसकी जानकारी दी इस पर उपस्थित अधिवक्तागण व मुंशीगण द्वारा उनका जन्मदिन मनाए जाने का निर्णय लिया गया।इस प्रकार इस संगठन द्वारा आज एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है।इस परिपाटी से ना केवल आपसी रिश्तो में प्रगाढ़ता उत्पन्न होती है बल्कि एक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ जिस प्रकार से काम किया जाता है।उसका परिणाम भी सार्थक रूप से देखने को मिलता है। अधिवक्ता पवन राठी ने बताया कि स्टाम्प वेण्डर कमलकिशोर शर्मा को केकड़ी न्यायालय में कार्य करते हुए लगभग कई वर्ष हो चुके हैं। इन्होंने अपने व्यवहार व मधुर वाणी से सब के दिलों में जगह बना रखी है।सबका सहयोग करना तथा अच्छी सलाह देना इनके व्यक्तित्व की निशानी है। ऐसे व्यक्ति का जन्मदिन मना कर केकड़ी बार द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है जिसकी चारों ओर सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष चेतन धाभाई मनोज आहूजा पवन राठी रवि कुमार शर्मा अनुराग पांडे भारती पोपटानी अशोक पालीवाल रामावतार मीना कमलेश कांसोटिया महेंद्र चौधरी नवलकिशोर पारीक नवल दाधीच राजेन्द्र अग्रवाल चंदू पंडित हरिशंकर चौधरी सहित किशन परेवा व अनेक स्टाम्प वेंडरों मुंशियों सहित न्यायिक कर्मचारी गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!