आज दिनांक 09 अगस्त 2021 – विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान के द्वारा संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के आह्वान के तहत संपूर्ण राजस्थान में जल, जंगल और जमीन जिसकी आदिवासी हमेशा सुरक्षा करते आए हैं और आदिवासी ही उसकी हकीकत मालिक है उसी के तहत आज सबसे पहले मीणा कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया।
यह जानकारी देते हुए युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सागर मीणा ने बताया कि आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज की गरीब बस्तियों में जाकर के फल वितरण किया गया। फल वितरण के साथ ही संपूर्ण आदिवासी समाज को राष्ट्रीय रक्षा का संकल्प दिलाया गया। विश्व आदिवासी दिवस संपूर्ण भारत में मनाया जाता हैै। आदिवासी समाज अपने आप को बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश की घोषणा करने पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का हृदय की गहराई से धन्यवाद व आभार भी प्रकट किया गया। साथ ही आदिवासी समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के संपूर्ण कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार से मांग की जाती है विश्व आदिवासी दिवस पर संपूर्ण भारत में अवकाश की घोषणा की जाये। इस मौके पर हवन किया गया कि केंद्र सरकार आदिवासियों के प्रति भेदभाव का रवैया अपनाएं अंधता केंद्र सरकार को परिणाम भुगतने के लिए तैयार हैं ।
इस दौरान राजस्थान आदिवासी मीणा युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सागर मीणा, पवन मीणा, सुरेश मीणा, कैलाश मीणा, जयनारायण मीणा, ओम प्रकाश मीण,ा महिपाल मीणा, पंकज मीणा, रतन मीणा, भवानी मीणा, धर्मेंद्र भील व रामलाल भील आदि मौजूद रहे।
(सागर मीणा)
मो. 9602935113