आज युवा कांग्रेस के 61वे स्थापना दिवस पर युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास जी के आदेशानुसार पुरे भारत मे 61वा स्थापना दिवस मनाया गया ! जिस कडी मे अजमेर स्टेशन रोड स्थित इन्दिरा गाँधी स्मारक पर युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर स्थापना दिवस मना कर मिठाई बाटी गई साथ ही युवा कांग्रेस साथियो को अजमेर जिलाधयक्ष यासिर चिश्ती ने भारत की एकता अखण्डता एवं भाईचारे को बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई और भारत मे कोई भी आपदा या संकट की घडी मे भारतीयो को सेवा करने के लिये तत्पर रहने का संकल्प दिलाया ! सभी मौजूद साथीगणो ने देश के आवाम के हको के लिए आवाज उठाते रहने और हो रहे अत्याचारो के विरूध की लडाई लडेगे एवं संघर्ष करते रहने का आह्वान किया
भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी जी की सोच थी कि युवाओ को भारत की राजनीति मे भागीदारी लेनी चाहिये इसी बात को सोचते हुए पहले एन एस यु आई एवं युथ कांग्रेस को कांग्रेस संगठन मे प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जिसके वजह से आज भारत मे युथ कांग्रेस के 19 राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जिन्होने बाद मे चलकर भारत की राजनीति मे सक्रिय भुमिका निभायी जिसमे एन डी तिवारी ,अम्बिका सोनी,गुलामनबी आजाद,चेनाथलली,रणदीप सुरजवाला,मनीष तिवारी जैसे कई दिग्गजो ने भारत का नेतृत्व किया है ! कांग्रेस के इसी विचारधारा को श्री राहुल गाधी जी आगे बढाते हुए एक गरीब घर के कार्यकर्ता जिनका नाम बी वी श्रीनिवास है उन्हे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया पलक वर्मा मंजु तोनगर जैसे प्रतिभावन लोगो को राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे जगह देते हुए राजस्थान का प्रभारी साथ ही गणेश घोघरा जी जो कि मध्य वर्ग परिवार से एक व्यक्ति को उठा कर उनकी प्रतिभा को देखते हुए विधायक बनने का मौका दिया और प्रदेश अध्यक्ष बनाया
इस अवसर पर अजमेर जिलाधयक्ष यासिर चिश्ती सहित चितलेश बंसल, पायल जैन, पार्षद एवं युथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शाकिर,भरत झालीवाल सोना धनवानी नमन जैन ,नसीम ,जीतुखान चीता ,गोविन्द मुलचनदानी ,शहनावाज,जाहिद हुसैन,इमरान खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
