अजमेर दिनांक 9 अगस्त 2021 राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांग बच्चो के अभिभावक और भाई बहनो के लिए एक एक दिवसीय 14 प्रशिक्षणों का आयोजन दिनांक 23 जुलाई से 9 अगस्त 2021 के बीच किया गया। प्रशिक्षणों के शुभारम्भ में चाचियावास के पूर्व सरपंच श्री सूरज करण गुर्जर, जन विकास समिति वाराणसी से श्री फ्रांसिस थेकईल, वार्ड पार्षद श्री राजेंद्र सिंह पंवार, समाजसेवी श्री ललित खत्री, आई डी पी जी अध्यक्ष श्रीमती मोनिका, समाजसेवी श्री सर्वेश्वर शास्त्री, आयुर्वेदिक चिकित्सालय पुष्कर से डॉक्टर अंजू चौहान, महावीर इंटरनेशनल अजमेर समूह से अध्यक्ष श्रीमती इंदु जैन, संस्था मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक व् संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक आदि ने भाग लिया।
महावीर इन्टरनेषनल की अतिथि श्रीमती इंदु जैन ने कहा की हर अभिभावक को अपने सभी बच्चो को सामान मानना चाहिए चाहे वह दिव्यांग हो या गैर दिव्यांग। सबको एक जैसा प्यार और आगे बढ़ने के अवसर देने चाहिए जिससे वो समाज की मुख्या धारा से जुड़ पाए।
प्रशिक्षणों का उद्देश्य बताते हुए संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक ने बताया की जब भी किसी अभिभावक को अपने दिव्यांग बच्चे के बारे में पता चलता है तो वो निराश हो जाते है और साथ ही जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें दया का पात्र मानते हुए केवल या तो उनकी सेवा करेंगे या फिर उन्हें उपेक्षित दृष्टि से देखा जाता है। इसके साथ ही बच्चो का समाज में समावेशीकरण करने के लिए परिवार से शुरुआत करनी पड़ेगी और परिवार में भाई बहन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसलिए हम अभिभावकों एवं भाई बहनो को प्रेरित करने और समावेशीकरण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु जागरूकता लाने के लिए इन प्रशिक्षणों का आयोजन कर रहे है। संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने बताया की प्रशिक्षण के दौरान 0 से 6 वर्ष, 6 से 14 वर्ष,14 से 18 वर्ष और 18 से अधिक वाले बच्चों के अभिभावकों के अनुसार अलग अलग समूह में बुलाया गया ताकि उनके बच्चो की उम्र के हिसाब से उन्हें जानकारी दी जा सके। प्रशिक्षण में अभिभावकों की भूमिका, गुड टच, बेड टच, बच्चो का परिवार और समाज में समावेशीकरण, विभिन्न सरकारी योजनाए और दस्तावेजीकरण, शीघ्र पहचान और हस्तक्षेप, बच्चो के विकास के 24 आयाम, बच्चो को बैठाने, खड़े होने, बच्चो की भावनाये और उनके अनुसार व्यवहार, व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु प्री स्किल आदि विषयो पर अभिभावकों के साथ सन्दर्भ व्यक्ति अतिरिक्त निदेशक तरुण शर्मा, डॉक्टर कृष्ण कुमार, मनोवैज्ञानिक अंजली सेन, विपुल कांवरिया, भंवरी सिंह गौड़, आदि द्वारा विमर्श और चर्चा की गई। कुल 422 अभिभावकों और भाई बहनो को प्रशिक्षित किया गया।
राकेष कुमार कौषिक