भा ज पा शहर मंडल ने गो सेवा व पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई स्व. जाट की पुण्य तिथि

केकडी 9 अगस्त,(पवन राठी)
पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, किसान आयोग के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय सांवर लाल जाट की चौथी पुण्यतिथि सोमवार को भाजपा शहर मंडल केकड़ी द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम व गोसेवा कर मनाई गई।इस मौके पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि स्वर्गीय सांवरलाल जाट किसानों के मसीहा आमजन के दुख दर्द को भलीभांति समझते थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन गांव गरीब किसान मजदूर की जन सेवा में ही समर्पित कर दिया था वह अपने जीवन के अंतिम समय में भी किसानों के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा ले रहे थे और वही किसानों की बात रखते हुए उनकी तबीयत खराब हुई और यही कार्यक्रम उनका अंतिम कार्यक्रम रहा ऐसे जन हितेषी नेता की पुण्यतिथि पर हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलते हुए जन सेवा का संकल्प लेना चाहिए, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि स्वर्गीय सांवरलाल जाट ने अपना संपूर्ण जीवन क्षेत्र वासियों की सेवा व पार्टी की सेवा में समर्पित कर दिया आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी समर्पित भाव से जनसेवा तथा पार्टी की सेवा मैं समर्पित रहेंगे तथा आज इस मौके पर सभी कार्यकर्ता एकजुटता से केकड़ी क्षेत्र में भाजपा को मजबूत बनाने व आमजन की सेवा का संकल्प लेकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिला उपाध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार सरगी सांवरलाल जाट आमजन से कहीं भी किसी भी जगह मिलने में संकोच नहीं करते थे यह सादगी का जीवंत प्रमाण थे उसी प्रकार सभी कार्यकर्ता आम जनता से अपना जीवन जीवंत संपर्क बनाए रखें तथा कार्यकर्ताओं के सुख दुख में भागीदार रहते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें।पूर्व चेयरमैन किशनलाल डिसानिया ने काकी स्वर्गीय सांवरलाल जाट जनता के सच्चे सेवक थे और छोटे से छोटे कार्यकर्ता से उनका जीवंत जुड़ाव था रास्ते चलते भी उनको कोई भी कोई कार्य बता देता था तो उसके समाधान का वे प्रयास करते थे, किसान नेता रामदेव माली ने कहा कि प्रोफेसर सांवरलाल जाट ने केकड़ी क्षेत्र में पेयजल के लिए गांव गांव में पानी की टंकी है व लाइने डलवाई पेयजल के लिए उन्होंने केकड़ी क्षेत्र के नहीं पूरे अजमेर जिले व राजस्थान के लिए उन्होंने भागीरथ बन के पेयजल योजनाओं का कार्य किया ऐसे जन नेता को हम हार्दिक पुष्पांजलि अर्पित करते है। मंडल महामंत्री रामबाबू जागरण स्वर्गीय रामलाल जाट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी को एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए समारोह में भाजपा नेता राजेंद्र विनायका केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी जिला उपाध्यक्ष नारायण चौधरी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कुमार नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराज मिरचंदानी शांतिलाल विनायका किसान नेता रामदेव जी बन्ना लाल चौधरी मंडल महामंत्री रामबाबू सागरिया कमल सांखला आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवरलाल जाट युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री राम आचार्य महेश नायक, धनराज नायक,महिला मोर्चा महामंत्री अनिता राठी,मंत्री सीमा जेतवाल, महेश बोयत मंडल मंत्री सुरेश सेन पार्षद सुरेश साहू दशरथ साहू, महावीर साहू, शंकर लक्षकार,जोनी चौधरी,सांवर लाल चौधरी,केदार साहू,नरेन्द्र पारीक,विनोद विजय,सुरेश बैरवा,कन्हैया लाल बैरवा,राजेन्द्र मेघवंशी,पृथ्वीराज जीनगर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!