मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में दिल का वाल्व बदलने से आसान हुई जिन्दगी की डगर

पाली की चुकिया बेन और सवाई सिंह के दिल की बीमारी का हुआ निःशुल्क उपचार
मित्तल हॉस्पिटल के हार्ट एंड वास्कुलर सर्जन डॉ विवेक रावत ने किए दोनों ऑपरेशन

अजमेर, 10 अगस्त()। राजस्थान के पाली जिले के रामलीला मैदान के पास स्थित शहीद नगर की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा चुकिया देवी बेन और पाली के ही साडावास निवासी सवाई सिंह के जीवन की डगर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने आसान कर दी।
वृद्धा चुकिया देवी बेन और प्रौढ़ सवाई सिंह को सांस लेने में बेहद कठिनाई हो रही थी। शरीर दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा था। चिकित्सकीय जांच में पता चला कि वृद्धा के दिल का महाधमनी वाल्व (एरोटिक वाल्व) कैल्शियम जमा होने की वजह से सुकड़ गया था, जिसकी वजह से महाधमनी में रक्त का प्रवाह धीमा और कम हो रहा था। सवाईसिंह को ट्राइकसपिड वाल्व की मरम्मत की जरूरत थी, उसका माइट्रल वाल्व रिप्लेस किया जाना जरूरी था।
कोरोना काल में उपयुक्त सरकारी चिकित्सकीय मदद नहीं मिल पाने तथा निजी क्षेत्र में उपचार के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं होने की दुविधा के बीच वृद्धा और प्रौढ़ के जीवन पर संकट आया हुआ था। राजस्थान सरकार की ओर से 1 मई 2021 से प्रदेशवासियों के लिए लागू मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऐसे में वृद्धा व प्रौढ़ दोनों ही दिल के मरीजों के लिए वरदान बन गई। पाली विधायक ज्ञानचंद पारख के प्रेरणा एवं सहयोग से दिल के दोनों रोगियों को अजमेर के निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थान मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में जांच के लिए भेजा गया। यहां बिना किसी तरह के धन खर्च के मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में मरीजों का सफल उपचार हो गया। हॉस्पिटल के हार्ट एंड वास्कुलर सर्जन डॉ विवेक रावत ने वृद्धा एवं प्रौढ़ दोनों के दिल की सफल सर्जरी की। वृद्धा के महाधमनी वाल्व बदल दिया। वहीं सवाईसिंह के ट्राइकसपिड वाल्व की मरम्मत कर माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट किया गया। वृद्धा अब पूर्णरूप से स्वस्थ महसूस कर रही है। उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। प्रौढ़ सवाई सिंह के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, उन्हें अगले एक दो दिन में हॉस्पिटल से छुट्टी दी जाएगी।
मित्तल हॉस्पिटल के हार्ट एंड वास्कुलर सर्जन डॉ विवेक रावत ने बताया कि वृद्धा का उपचार समय से हो जाने की वजह से उनके जीवन पर आया संकट टाला जा सका है। उन्होंने बताया कि वृद्धा के दिल की जांच में पाया कि महाधमनी वाल्व में अत्यधिक कैल्शियम जमा था जिसकी वजह से बहुत कम रक्त ही महाधमनी में पंप हो रहा था। वृद्धा को स्थायी रूप से निदान देने के लिए एरोटिक वाल्व प्रत्यारोपण ऑपरेशन करने का ही निर्णय किया गया।
डॉ विवेक रावत ने बताया कि तकरीबन चार- चार घंटे चली सर्जरी में मरीजों के सुकड़न वाले वाल्व को नए मैकेनिकल वाल्व तथा माइट्रल वाल्व में बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि समय पर उपचार नहीं मिलने की स्थिति में वृद्धा व प्रौढ़ को दिल का दौरा पड़ने, एकाएक दिल का काम करना बंद कर देने यहां तक कि जीवन ही समाप्त हो जाने का जौखिम हो सकता था। उन्होंने बताया कि मरीजों की स्थिति में अब सुधार है, वह ठीक से सांस ले पा रहे हैं और शरीर में कमजोरी भी दूर हो रही है। जल्दी ही दोनां मरीज सामान्य जीवन जीने के लिए तैयार हो जाएंगे।
पाली के 200 से अधिक रोगी पा चुके हैं स्वास्थ्य लाभ…………..
गौरतलब है कि आरबीएसके एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं में स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में पाली विधायक ज्ञानचंद पारख का बड़ा सहयोगात्मक प्रयास रहता है। जिनके मार्ग दर्शन से ही रोगियों के परिवारजनों को मित्तल हॉस्पिटल की दिशा मिलती है। विगत पांच छह वर्षों से मित्तल हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा पाली सेवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में हर माह निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श उपलब्ध कराया जाता रहा है। पाली सेवा मण्डल के प्रमोद जैथलिया ने बताया कि विधायक ज्ञानचंद पारख के प्रेरक प्रयासों से 200 से अधिक रोगियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं में निशुल्क ऑपरेशन का लाभ मिल चुका है, इतना ही नहीं पालीवासियों को ऑपरेशन के उपरांत की चिकित्सा सुविधा भी पाली में ही निशुल्क मिल पा रही है।
राजस्थान सरकार का जताया आभार……………….
मरीज वृद्धा चुकिया बेन के भतीजे किशन बंजारा एवं सवाई सिंह के पुत्र सूरज सिंह ने मित्तल हॉस्पिटल में उन्हें मिली गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा व सुविधा की मुक्त कण्ठ से सराहना की साथ ही राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उनका निःशुल्क उपचार होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा व पाली विधायक ज्ञानचंद पारख का धन्यवाद व्यक्त किया।

error: Content is protected !!