राम नाम के दीप जलाकर दीपावली हम बनायेगें….

अजमेर. 11 अगस्त। राष्ट्रीय कवि संगम अजमेर जिले की श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता ऑनलाइन में नवें दिवस पर चार प्रतिभागियों ने भाग लेकर भगवान राम पर आधारित कविताओं का वाचन किया।

प्रतियोगिता में सुप्रसिद्ध साहित्यकार व कवित्री उत्तर प्रदेश आगरा से ऑनलाइन डॉ. रूचि चतुवर्दी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास हो रहा था, महामारी के कारण प्रत्यक्ष रूप से वहां जाना संभव नही था, मन बहुत व्याकुल था, ऐसे समय में जो कविता की रचना की उसकी प्रस्तुति प्रतिभागियों के समक्ष ‘‘तन से भले ना जा पाये हम, घर से ही करे प्रणाम, राम नाम के दीप जलाकर दीपावली हम बनायेगें….प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं देते हुए श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में समावेष करने के लिए प्रेरित किया।

अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रकाश पुरोहित ने अजमेर के रचनाकार गंगाधर शर्मा की रचना बाली सुग्रीव प्रंसंग, दीपशिखा क्षेत्रपाल ने राघव शुक्ला की रचना ‘‘राम ही ओमकार, राम भक्ति सूत्रधाम….’’ पूजा धारू ने ‘‘उस सुमन का एक फूल बन सकूं, वह राघव मुझे मिल पायेगें…’’, हेमलता शर्मा ने लोकेश इंदोरा की कविता ‘‘काल भी जिसको प्रणाम करता है, वह राम है, वह राम है…’’ की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता का संचालन महामंत्री नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने सभी निर्णायकगणों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की पूर्ण जानकारी दी व इसका प्रसारण यू-ट्यूब व फेसबुक के ऑन लाईन पॉर्टल पर किया गया।

संस्था के उपाध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने सभी प्रतिभागियों व निर्णायकों को धन्यवाद देते हुए आम जनता को जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए श्री किशनानी ने अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2021 तक प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टि भेज सकते है, प्रतियोगिता में निर्णायक सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि के.के.शर्मा एवं डॉ. दीपिका शर्मा थे। डॉ के.के.शर्मा ने भगवान राम के यशोगान की महिमा का गुणगान इस प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है, जो अपने आप में एक मिसाल है। प्रतियोगिता के अंत में नरेन्द्र जैन ने भगवान राम पर आधारित भजन ‘‘सुख के सब साथी, दुख में ना कोई…’’ की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

संयोजक हिम्मत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता कल दोपहर 2ः00 बजे से अन्य प्रतिभागियों को जोड़कर ऑन लाईन प्रतियोगिता आयोजित की जाऐगी। कविता में रूचि रखने वाले काव्य प्रतियोगिता में अधिक से अपना नाम, आयु, एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो, घर का पता, मोबाइल और व्हाट्सएप का नम्बर संयोजक 9214435610, 9828067253, 9829083650, 9413719090 को दी जा सकती है। जिसमें किसी भी प्रकार की आयु सीमा का बंधन नहीं है। जिले भर से प्रतिभागी भाग लेने के लिए उत्सुक है।

श्री चौहान ने सभी प्रतिभागियों से अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित कराने का निवेदन किया है। यह प्रतियोगिता जिला, प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार दिये जाऐगें व सभी प्रतिभागियों को ऑन लाईन प्रमाण पत्र देने की भी संस्था द्वारा प्रावधान किया गया है

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!