दिव्यांग पैरवी समूहों का प्रषिक्षण प्रारम्भ

अजमेर दिनांक 11.08.2021 को राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास,अजमेर के द्वारा संचालित समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के तहत समावेषी दिव्यांगजन लोगों के समूह प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा रावत प्रधान, अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति ,विशिष्ट अतिथि श्री सर्वेश्वर शास्त्री समाजसेवी पुष्कर, श्री नरेंद्र तुनवाल (पार्षद वार्ड 62 अजमेर) ,श्री कल्याण सिंह रावत समाजसेवी ,श्री लाभान्श वैष्णव ( पुष्कर), श्री राकेश कुमार कौशिक (संस्था निदेशक ),श्री तरुण कुमार शर्मा (अतिरिक्त शिक्षा निदेशक), श्री ईश्वर शर्मा (प्रधानाध्यापक, मीनू स्कूल चाचियावास) एवं दिव्यांगजन समूह के सदस्यों के द्वारा मां शारदा व संस्था जनक स्वर्गीय श्रीमान सागरमल कौशिक (बाबूजी )की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

अतिरिक्त शिक्षा निदेशक महोदय ने समावेषी दिव्यांगजन लोगो के समूह प्रशिक्षण के उद्देश्य साँझा करते हुए बताया की संस्था द्वारा दिव्यांगजनो को आत्म निर्भर समूह बनने में मदद करने, स्वयं की महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाने, स्वयं के अधिकार ,सरकारों और समाज के सभी क्षेत्रों में निर्णय लेने वालों को प्रभावित करने के लिए स्वयं की पैरवी करने में सक्षम करने हेतु दिव्यांगजनों और गैर दिव्यांगजनों को मिलाकर समावेषी दिव्यांगजन लोगो का समूह बनाया गया है। प्रशिक्षण के माध्यम से सभी सदस्यो को समूह गठन का मुख्य उद्देश्य, कार्यशैली, समूह गठन की प्रक्रिया आदि विषयों पर संदर्भ व्यक्ति श्री तरुण शर्मा ,श्री पुखराज , श्रीमती अंजलि माहेश्वरी ,श्री भंवर सिंह गौड़ के द्वारा जानकारी दी गई । सभी प्रशिक्षणार्थियों को संस्था के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विजिट करवाई गई। सभी संभागीय से प्री -टेस्ट, पोस्ट – टेस्ट के द्वारा मूल्यांकन और फीडबैक लिया गया।
राकेष कुमार कौषिक निदेषक 9829140992

error: Content is protected !!