हुंडई फ्रीडम ड्राइव कैंप

अजमेर दिनांक 13/08/2021
भारत के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुंडई लेकर आ रहा है फ्रीडम ड्राइव कैंप . यह कैंप शिवम् हुंडई के अजमेर परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर दिनांक 14/08/2021 से लगाया जायेगा। इस कैंप के दौरान शिवम् हुंडई पर सर्विस करवाने वाले कस्टमर्स को उनकी कार की सर्विस करवाने पर मिलेगा 75 पॉइंट फ्री चेकअप, लेबर चार्जेज पर 750/- तक का डिस्काउं।
हुंडई मोटर इंडिया की ओर से नार्थ जोन के जोनल हेड अनुराग कुमार ने इस कैंप बारे में जानकारी देते हुए कहा की भारत के इस 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर हमें 14 से 21 अगस्त 2021 तक “फ्रीडम ड्राइव कैंप ” की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहक सभी प्रकार के कार रखरखाव चिंताओं से मुक्त हों।। राजस्थान के रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अभिनव नरूला ने इस कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस कैंप के आयोजन के पीछे हुंडई का मकशद अपने एक्सिस्टिंग कस्टमर्स को कम से कम कीमत पर सर्विस उपलब्ध करवाना है। शिवम् हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश गोयल ने बताया की शिवम् हुंडई इस कैंप के दौरान अपने कस्टमर्स को शिवम् हुंडई की ओर से एक्सेसरीज परचेस पर 7.5% डिस्काउंट , इन्शुरन्स क्लेम में 75% फाइल चार्ज ( Max 1000/-) तक का डिस्काउंट, वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 7.5% डिस्काउंट और पेड सर्विस लेबर चार्जेज पर अतिरिक्त 7.5% का डिस्कंट दिया जायेगा ताकि हुंडई कस्टमर्स इस बढ़ती हुई महंगाई में कम से कम दाम में अपनी गाड़ी की सर्विसेज करवा सके । इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी पर 10% तक का और रोड साइड असिस्टेंस पर 20 % तक का अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ हुंडई कस्टमर्स उठा सकते है।

error: Content is protected !!