अजमेर रेलवे स्टेशन पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग की स्टाल का प्रदर्शन किया गया है , जिसका शुभारंभ आज दिनाँक 14.08.2021 को अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री संदीप चौहान द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक श्री सुरेश चंद भारद्वाज सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
भारत के 75वें स्वाधीनता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने हैतु हैंडलूम/खादी की आत्मनिर्भर भारत सिम्बल के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के निर्देश पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर यह प्रदर्शनी लगाई गयी है। जो कि दिनाक 14.08.2021 से 07.09. 2021 तक लगाई जाएगी।
