दिनांक 15.08.2021। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर श्रीमती सुषील कवंर पलाडा जिला प्रमुख कार्यक्रम के निर्धारित समय पर जिला परिषद पहुंची। जिला परिषद परिसर में ध्वजरोहण पूर्व षिव पूजा अर्चना कर देष व समस्त देषवासीयों की खुषहाली की प्रार्थना। जिला प्रमुख द्वारा निर्धारित समय प्रातः 08 बजे किया ध्वजारोहण । ध्वजारोहण पश्चात् जिला प्रमुख को दिया गया गार्ड आफ आॅनर। इस उपरान्त राष्टीयगान की ध्वनि द्वारा किया कार्यक्रम का समापन। ध्वजारोहण कार्यक्रम में समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, एवं श्री हगामी लाल चैधरी उपजिला प्रमुख, श्री नन्दाराम चैधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्रीमती सुमन जितेन्द्र कंवर जिला परिषद सदस्य, श्री दिलीप पचार जिला परिषद सदस्य, श्री जगदीष गौरा जिला परिषद सदस्य, श्रीलाल गुर्जर जिला परिषद सदस्य, श्री हरचन्द जी गुर्जर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, डाॅ गौरव सैनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर एवं अधीनस्थ विभाग के श्री हेमंत स्वरूप माथुर, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री हरजीराम जी चैधरी, अति. निदेषक (कृषि), श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), श्रीमती अंजना शुभम जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, जिला अजमेर श्री भगवती प्रसाद शर्मा अति. जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चैबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, सहित अधीनस्थ विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण रहे उपस्थित। ध्वजारोहण समारोह का समापन श्री हेमन्त स्वरूप माथुर उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपने उद्धबोधन से देष व जिले की प्रमुख को समप्र्रित करते हुऐ किया गया।
ध्वजरोहण कार्यक्रम कें पश्चात् श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा द्वारा जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 80 अधिकारी एवं कर्मचारीयों को किया सम्मानीत। सम्मानपाने वाले सभी कर्मचारीयों ने वैष्विक महामारी कोविड में अपना बहुमूल्य योगदान जिले को दिया और अपनी निस्वार्थ सेवा भाव का उदाहरण पेष किया। इसी योगदान को चिन्हीत करने हेतु जिला प्रमुख द्वारा यह सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। सम्मान समारोह के अन्त में जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में सभी सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मचारीयों को बधाई दी व इसी प्रकार कार्य कर दूसरो को उदाहरण प्रेष करने व देष, राज्य एवं जिले के उत्थान हेतु जनकल्याणकारी कार्यो को करने हेतु तत्पर रहने को कहा। जिला प्रमुख ने अपने व्यक्तव्य में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयांे को अपनी कार्यषैली को ईमानदार व निष्ठापूर्ण बनाने हेतु कहां। साथ ही जगह जगह व्याप्त भष्टाचार को मिलकर समाप्त करने हेतु किया प्रेरित।
दीपक कादीया
7737597589