स्वतंत्रता दिवस समारोह, आरपीएससी भवन पर लहराया तिरंगा

*आयोग राज्य के युवाओं की आशाओं का केन्द्रः- अध्यक्ष डाॅ. भूपेन्द्र सिंह*
अजमेर, 15 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ गरिमामय तरीके से मनाई गई। समारोह में आयोग के अध्यक्ष डाॅ. भूपेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। राजस्थान पुलिस के जवानों ने झंडे को सलामी दी। आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर आयोग के कार्मिकों ने देशभक्ति कविताओं व गीतों की प्रस्तुति दी।
*हमारे कार्यों में राष्ट्र प्रगति व हित की आकांक्षा हो निहित*
आयोग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में सभी कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र के संविधान के आदर्शों का सभी पालन करें। हम सभी अपनी पूर्ण निष्ठा व क्षमता से कार्य करें, जिससे राष्ट्र, राज्य व आयोग की गरिमा में वृद्धि हो। उन्होंने महाकवि नागार्जुन की कविता की पंक्तियां ‘‘नए गगन में नया सूर्य जो चमक रहा है……’’ दोहराई। डाॅ. सिंह ने कहा कि हम जो भी कार्य करें, उसमें राष्ट्र की प्रगति व हित की आकांक्षा निहित हो। गत् वर्ष की मुश्किलों को पीछे छोड़ नए उत्साह से कार्य करें। आयोग राज्य के युवाओं की आशाओं का केन्द्र है। इन सभी को निष्पक्ष रूप से बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए हम सभी कृतसंकल्प हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग गौरवमयी संवैधानिक संस्था है। इसके मान व विश्वास के प्रति हम सदा निष्ठावान रहें और सजगतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह करें।
*सम्मानित किए गए कार्मिक*
आयोग के कार्मिकों को उनकी कुशलता, कर्त्तव्य परायणता एवं योग्यता के लिए सम्मानित किया गया। इनमें उप विधि परामर्षी महिपाल मुनोध, सहायक प्रोगामर सोमपाल सिंह, सहायक अनुभाग अधिकारी रक्षपाल सिंह, माया रामचंदानी, लिपिक प्रदीप कुमार शर्मा, अंकुर दाधीच, गायत्री, मनीषा कटेवा, कोमल मीणा को सम्मान पत्र प्रदान किए गए। आयोग के उद्यान प्रभारी श्री कचरू का परिसर में पेड़-पौधे लगाने व उनकी उचित देखभाल करने के लिए आयोग अध्यक्ष द्वारा विशेष सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य डाॅ. शिवसिंह राठौड, श्रीमती राजकुमारी गुर्जर, श्री रामू राम राईका, श्री जसवंत सिंह राठी, श्री बाबूलाल कटारा, आयोग सचिव शुभम् चौधरी संयुक्त सचिव नीतू यादव, उपसचिव अजय सिंह, सत्यनारायण शर्मा, चनणाराम सोलंकी, चैनाराम पंवार, महेशचंद मीणा, राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष दयाकर शर्मा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी

error: Content is protected !!