सघन वृक्षारोपण अभियान के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस

एक ओर देश अपनी स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा था, वहीं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के साथ सघन वृक्षारोपण/वनारोपण अभियान का आगाज कर जिला स्तर एवं तालुका स्तर पर न्यायिक अधिकारियों, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स, ग्रीन आर्मी के सदस्यों, समाज सेवकों के साथ सघन वृक्षारोपण किया। इस क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर की ओर से महात्मा गाँधी वन उद्यान, शास्त्रीनगर अजमेर में वन भूमि पर वटवृक्ष, पीपल, गुलमोहर, शीशम आदि के सैकडों पौधों को रोपित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि कोविड 19 की भयावहता को देखते हुए ऑक्सीजन उत्पादक व पर्यावरण को संरक्षित रखने वाले पेड़-पौधों की बेहताशा वृद्धि होना आज की परम आवश्यकता है तथा प्रकृति की सुंदरता को बनाये रखने एवं नष्ट होने से बचाव के लिए पर्यावरण का संरक्षण, वनारोपण व प्रकृति की व्यवस्था को बनाये रखना हमारा परम कर्त्तव्य है। इस क्रम में प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण के पश्चात महात्मा गाँधी स्मृति वन उद्यान में श्री हरिसिंह आसनानी, सेवानिवृत जिला जज एवं प्राधिकरण सचिव श्री रामपाल जाट अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा पौधे लगाकर किया गया। श्री राजेन्द्र बंशीवाल, न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, श्री नवीन चौधरी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 02, श्री नवीन मीणा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री दीपेन्द्र मीणा एवं वैभव सोनी न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला वन अधिकारी, श्रीमती आभा अध्यक्ष लॉयन्स क्लब, श्री राजेन्द्र गांधी लॉयन्स क्लब, श्री कुलदीप सिंह गहलोत सदस्य ग्रीन आर्मी ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। तालुका विधिक सेवा समितियों में भी तालुका अध्यक्ष की उपस्थिति में न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स आदि ने वृक्षारोपण किया।
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर

error: Content is protected !!