भा ज पाइयो ने अतिवृष्टि व अनावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने हेतु सौंपा ज्ञापन

केकड़ी 19 अगस्त(पवन राठी) भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने केकड़ी उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में अतिवृष्टि का पानी खेतों में भर जाने से फसलों को हुए नुकसान तथा उपखंड के कई क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से किसानों का बीज नष्ट हो गया जिससे किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करवाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी केकड़ी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उपखंड अधिकारी से मांग की गई कि वह अति शीघ्र राजस्व विभाग से क्षेत्र के काश्तकारों की गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान का आकलन करवाकर शीघ्र इनको मुआवजा दिलाने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने की मांग की गई इस दौरान भाजपा नेता राजेंद्र विनायका अजमेर देहात महामंत्री रायचंद बागड़ी अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी पार्षद मनोज कुमावत कैलाश चौधरी मंडल महामंत्री रामबाबू सागरिया,रोहित जांगिड़,देववृत सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!