आरएएस प्री 2021 एवं लेक्चरर् (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) परीक्षा तिथि घोषित

अजमेर, 19 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2021 का आयोजन इस वर्ष अक्टूबर माह में दिनांक 27 व 28 को किया जाएगा। लेक्चरर (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा, 2021 का आयोजन इस वर्ष नवंबर माह में दिनांक 11 से 13 तक किया जाएगा।
आयोग सचिव शुभम् चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2021 के आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक तक प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या के आधार पर परीक्षा के दिवसों (एक अथवा एक से अधिक चरण) की संख्या का निर्धारण किया जाएगा। आयोग द्वारा परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी करा जाएगा।
आयोग द्वारा 988 पदों के लिए राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2021 के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें दिनांक 20 जुलाई 2021 को अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इस परीक्षा में आवेदन के लिए अंतिम दिनांक 2 सितम्बर निर्धारित की गई है।

*सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी*

error: Content is protected !!