आधुनिक भारत का निर्माता राजीव गांधी को माना जाता है

अजमेर 20 अगस्त। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने कहा कि भारत के निर्माता का श्रेय जिस तरह नेहरू जी को दिया जाता है, उसी तरह आधुनिक भारत का निर्माता राजीव गांधी को माना जाता है। आधुनिक सोच के धनी राजीव गांधी ने 20वीं सदी में ही भारत को 21वीं सदी का उन्नत राष्ट्र बनाने का सपना संयोजा था जो आज यर्थात् होता नजर आ रहा है।
डॉ. जारोली पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 77वें जन्म दिवस पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में ’’आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा श्री राजीव गांधी‘‘ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि निराभिमानी राजीव गांधी ने देश में शिक्षा, चिकित्सा और विज्ञान सहित कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रचार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, 73वें एवं 74वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायती राज का सुदृढ़ीकरण, स्वतंत्र निर्वाचन एवं वित्त आयोग का गठन महत्वपूर्ण है। जब कम्प्यूटर क्रांति का राजीव गांधी ने सूत्रपात किया तब तत्कालीन विपक्षी पाटियों ने उनका विरोध किया, परन्तु उन्होंने अपने मन में भारत को मजबूत, आत्मनिर्भर और तकनीकी विकास के मार्ग के माध्यम से तेज रफ्तार से दौडता मुल्क बनाये रखने का सपना संजोयें रखा जिसके कारण आज भारत के टेक्नोक्रेट्स विश्व में अपना परचम फहरा रहे है। विश्व के प्रमुख आई.टी. कम्पनियों के सी.ई.ओ. अधिकाशंतः भारतीय ही है।
बोर्ड के सचिव-अरविन्द कुमार सेंगवा ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सन् 1986 की शिक्षा नीति में दशकों से चल आ रहे शिक्षा के ढ़र्रे में क्रांतिकारी परिवर्तन किये गये। विद्यार्थी को न केवल अकादमिक ज्ञान अपितु समाज के लिए उपयोगी बनाने की दिशा में विद्यालय स्तर से ही जुड़ाव, शारीरिक शिक्षा का पाठ्यक्रम में समावेश, जवाहर और नवोदय विद्यालय की स्थापना इनमें प्रमुख है। उनका उद्देश्य था कि समाज के अन्तिम स्तर के व्यक्ति के बच्चों को भी शिक्षा के क्षेत्र में अभिजात्य वर्ग के समान साधन, सुविधा और मौके उपलब्ध कराये जाये।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि स्व. राजीव गांधी की पुप्यतिथि 21 मई को ’’आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा श्री राजीव गांधी‘‘ विषय पर राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता दो वर्गाें में सीनियर और जूनियर वर्ग में आयोजित की गई। इस ऑनलाईन निबन्ध प्रतियोगिता में बोर्ड को 9,950 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार (ग्यारह हजार रूपये) भूमिका शर्मा-राजकीय मा. विद्यालय. जूवदा खेडी, जिला राजसमन्द, द्वितीय पुरस्कार (पांच हजार रूपये) दिव्या वैष्णव-विनायक विद्यापीठ उ.मा.वि. भूणास, जिला भीलवाडा, तृतीय पुरस्कार (तीन हजार रूपये) उपासना गोयर-महात्मा गांधी रा.विद्यालय. आदर्श नगर, जिला जयपुर। सांत्वना पुस्कार (एक-एक हजार रूपये)-स्वाती सोनी, बिंदिया प्रजापत, किशनाराम, अनुराधा जांगिड़, कल्पना, रिया, अनामिका, पलक तंवर, चन्द्र प्रकाश व्यास तथा सुप्रिया माहिया विजेता रहे।
सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार (ग्यारह हजार रूपये) निखिल यादव-ई.एम.सी.ए.सीनियर सैकण्डरी स्कूल, नारायणपुर जिला अलवर, द्वितीय पुरस्कार (पांच हजार रूपये) जमील खान-रा.आ.उ.मा. विद्यालय, टांटोटी, जिला अजमेर, तृतीय पुरस्कार (तीन हजार रूपये ) वनिष्का चौहान-बाल मन्दिर नर्सरी बालिका उ.मा. विद्यालय ब्यावर, जिला अजमेर। सांत्वना पुस्कार (एक-एक हजार रूपये) शताक्षी शर्मा, परी मेहरा, शिवानी रावत, सुमित, अंकुर सिंह, प्रियंका योगी, परमेश्वरी, ललित बंसल, नाजिया पठान तथा सुजल वैष्णव विजेता रहे।
समारोह को बोर्ड के निदेशक (शैक्षिक)-ओमप्रकाश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार-श्रीमती रश्मि बिस्सा, शिक्षाविद् डॉ मदन लोरी, उपनिदेशक कमल गर्ग, मंघाराम तोलानी, राजेश निर्वाण और रामदेव जाट सहित बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित थे। समोराह का संचालन प्रकाश पुरोहित ने किया।
उप निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!