आम आदमी पार्टी महिला शक्ति द्वारा सिविल लाइन थाना, कोतवाली व अलवर गेट थाना पर पहुँचकर पुलिस अधीक्षक समेत वहाँ उपस्थित पुलिसकर्मियों को टीका लगाकर रक्षासूत्र बाँधा और मिठाई खिलाई व साथ ही करोना काल दिन-रात एक करके दी गई सेवाओं के लिए उनका सम्मान कर आभार जताया । पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस विभाग महिलाओं के सम्मान के लिए कुछ भी करने को तैयार है।
अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि आज अजमेर आम आदमी पार्टी महिला शक्ति द्वारा पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई है। महिला शक्ति द्वारा सभी थानों में जाकर वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया। सभी पुलिसकर्मी भाइयों ने करोना काल में जो रात दिन अपनी सेवाएं दी साथ ही बरसात में कड़ी धूप में हर समय व हर परिस्थिति में बिना परिस्थिति से घबराए अपनी सेवाएं दी है। वह आगे भी इसी प्रकार हमारी रक्षा करते रहें। और बहनों के साथ उनके साथ हमेशा बना रहेगा।
आज के कार्यक्रम में अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी, चित्तौड़गढ़ प्रभारी हेमनंदनी चौहान, मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफाक अली, अजमेर साउथ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार,महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा,जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, टैक्सी- टेंपो चालक अजमेर जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार,प्रीतम, ऋषिदत्त शर्मा, ललिता, रेणु सेवारमानी, पूनम मेहरा आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर