भाजपा राजस्थान टीम सतीश पूनियां के नेतृत्व में कमल खिलाएगी: यादव

जयपुर/अजमेर, 20 अगस्तl भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर दूसरे दिन केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री व राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां जयपुर से सुबह करीब 10:00 बजे रवाना होकर रात को करीब 9:00 बजे अजमेर पहुंचेl भूपेंद्र यादव और सतीश पूनियां ने जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देवजी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं देश की खुशहाली की कामना की और गोविंद देवजी के दर्शन कर दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत कीl

भूपेंद्र यादव और सतीश पूनियां का जयपुर शहर, बगरू, दूदू, किशनगढ़, पुष्कर और अजमेर तक 50 से अधिक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और करीब 10 जनसभाओं को संबोधित कियाl
किशनगढ़ में भूपेंद्र यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में टीम राजस्थान का जोश बता रहा है कि राजस्थान में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है, यह ऐसा परिवर्तन जो आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर राजस्थान की तरफ भी बढ़ रहा है, इस परिवर्तन की सुनामी में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार जाने वाली है, राजस्थान में कमल खिलने वाला हैl प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है, बहन बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, पिछले ढाई साल से राज्य के किसान संपूर्ण कर्ज माफी का वादा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं और युवा भर्तियां पूरी नहीं होने से परेशान हैंl

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में देश का हर वर्ग आत्मनिर्भर बन रहा है, पूरी दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ता जा रहा हैl श्री मोदी सरकार की योजनाएं गरीब कल्याण, किसानों के उत्थान और युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित हैं l

यादव ने कहा कि मेरे अपने घर अजमेर के विकास के लिए हर संभव सेवा करूंगा, अजमेर के सभी नागरिकों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैंl मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनों व संकल्पों को मजबूत करने के लिए भाजपा राजस्थान की टीम प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में कमल खिलाएगीl यादव और पूनियां ने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर ब्रह्मा जी मंदिर में दर्शन किए और देश एवं देश की खुशहाली की कामना कीl

पुष्कर के पूरे बाजार में गुलाब के फूलों की बारिश कर यादव और पूनियां का पुष्कर की जनता व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कियाl
इस दौरान यात्रा में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव, अशोक सैनी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, रामस्वरूप लांबा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना,भाजपा शहर ज़िलाअध्यक्ष डॉक्टर प्रियशिल हाड़ा, जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, अजमेर मेयर ब्रजलता हाडा, डिप्टी मेयर नीरज जैन इत्यादि मौजूद रहेl

error: Content is protected !!