विकलांगता प्रमाण पत्र शिविर से 30 हुए लाभान्वित

गुरुवार को भी जारी रहेगा शिविर
———-
केकड़ी 25 अगस्त (पवन राठी)तालुका विधिक सेवा समिति के तत्त्वावधान में जिला अस्पताल में आयोजित स्थायी विकलांगता प्रमाण पत्र शिविर से 30 निशक्तजन लाभान्वित हुए।
इस शिविर का आयोजन बार एसोसिएशन की मांग पर किया गया था।शिविर में बनाये गए प्रमाणपत्रों के आधार पर ही मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा लंबित दावों का निस्तारण संभव हो सकेगा।गौर तलब है कि शिविर में बनाये गए प्रमाण पत्रों में विकलांगो की मात्रा यानी प्रतिशत का अंकन किया जाता है और उसी के
आधार पर क्लेम पास किया जाता है।
सामान्य दिनों में ऐसे प्रमाण पत्र अजमेर जाकर बनवाने पड़ते थे लेकिन केकड़ी अस्पताल में शिविर आयोजित होने से सभी संबंधितों को काफी राहत मिल पाई है।
गुरुवार को भी जारी रहेगा शिविर
=====================
शिविर में बड़ी संख्या में निशक्तजनों के पंहुचने के कारण सभी के प्रमाण पत्र निर्धारित समयावधि में नही बन पाए थे।अतः यह शिविर गुरुवार को भी जारी रहेगा यह जानकारी पी एम ओ डॉ दुर्गेश रॉय द्वारा दी गई है।बुधवार को शेष रहे लगभग 30 निशक्तजनों के प्रमाण पत्र बनाने का लक्ष्य अस्पताल प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है।

error: Content is protected !!