केकड़ी 1 सेप्टेंबर(पवन राठी)शहर के वाशिन्दों के लिए खुश खबर है कि केकड़ी शहर में डेंगू का एक भी मरीज नही है।यह जानकारी पी एम ओ डॉ दुर्गेश रॉय द्वारा दी गई है।डॉ रॉय ने वताया की विगत दिनों जितने भी सेम्पल्स लिए गए थे उन सबकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और जांच में एक भी सैंपल पॉजिटिव नही पाया गया है।
गौर तलब है कि विगत दिनों शहर में डेंगू फैलने की खबर ने शहर के वाशिन्दों को झकझोर कर रख दिया था।इस खबर के बाद चिकित्सा विभाग ने भी अलर्ट मोड पर आकर सभी एहतियाती उपाय प्रारम्भ कर दिए थे।
चिकित्सा विभाग के साथ साथ ही पालिका प्रशासन ने भी हरकत में आकर पूरे शहर में फॉगिंग करवा कर डेंगू को फैलने से रोकने की कोशिश शुरू की थी।
एक भी डेंगू रोगी नही होने की पुष्टि के बाद सभी ने राहत की सांस ली है।