श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सेमीफाइन व फाईनल 9 सितम्बर को

विजेताओें की सूची जारी होगी शुक्रवार को

अजमेर 01 सितम्बर। राष्ट्रीय कवि संगम अजमेर जिला स्टार की श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भगवान श्रीराम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील सौदर्य का वर्णन करते हुए प्रतिभागियों ने अन्य रचनाकारों द्वारा लिखी गई कविताओं का वाचन किया। एक माह तक चली प्रतियोगिता में 325 नन्हें बालक-बालिकाओं सहित युवा व वरिष्ठ जनो ने भाग लिया।
संस्था के अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा ने बताया कि आज स्वामी काम्पलेक्स में संस्था की बैठक आयोजित की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अजमेर ज़िला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का सेमीफाइनल व फाईनल राउंड गुरुवार 9 सितम्बर को सायं 4 बजे से रसोई बेनकॉट हॉल स्वामी काम्पलेक्स पर आयोजित किया जाएगा। सभी ऑनलाईन प्रतिभागियों को संस्था द्वारा वाट्सअप पर प्रशस्ति पत्र भेजे जाएंगे तथा 12 निर्णायकगण द्वारा चयनित विजेताओं को सेमीफाइनल व फाइनल में काव्य पाठ करने का मौका मिलेगा, जिसकी सूची शुक्रवार को जारी की जाएगी।
संस्था के महामंत्री नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में उमेश कुमार चौरसिया, संयोजक लक्ष्मी नारायण सोनगरा, डॉ. रजनीश चारन, लव गोयल, हिम्मत सिंह चौहान व निर्णायकगण डॉ. पूनम पांडे, डॉ. विनिता अंशित जैन, विनिता बाडमेरा, गोविन्द भारद्वाज, डॉ के.के.शर्मा, गंगाधर शर्मा डॉ. बृजेश माथुर, डॉ दीपिका शर्मा, गोपाल गर्ग, प्रदीप गुप्ता, राजेश कुमार भटनागर व रामावतार यादव का सहयोग रहा।
उपाध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि चयनित विजेताओें को 9 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम में ही सम्मानित किया जाएगा। फाइनल विजेताओें में प्रथम पुरस्कार 3100 रु., द्वितीय पुरस्कार 2100 रु, तृतीय पुरस्कार 1100 रु व 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इन तीनों विजेताओं को प्रांत स्तर पर काव्य पाठ का मौका भी मिलेगा और विजेता होने पर वहां भी नगद पुरस्कार प्रदान किए जाऐगें।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!