पालिका की पहली बैठक-पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में सभी प्रस्ताव हुए पारित

केकड़ी 7 सितंबर(पवन राठी)
नगर पालिका की नवगठित बोर्ड की पहली साधारण सभा की बैठक काफी हंगामेदार रही और सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा। हंगामे और हुल्लड़ के बीच सभी प्रस्ताव पारित किये गए।
*पहली बार पालिका की बोर्ड बैठक में पुलिस की कड़ी सुरक्षा बनी चर्चाओं का विषय।* मजबूत विपक्ष या हंगामेदार विपक्ष आखिर क्या कारण रहे कि बोर्ड बैठक को सम्पन्न कराने के लिये तैनात करने पड़े पुलिस के जवान।

error: Content is protected !!