अजमेर, 10 सितम्बर 2021: राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ने कोविड19 वैश्विक महामारी के कारण अजमेर के 10ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्वेश्य से, सूखे राशन के वितरण का कार्य प्रारंभ किया
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे कर के ऐसे लोगो की पहचान जो दैनिक आवश्यकताओं जैसे की किराना का सामान , चिकित्सा से जुड़े सामान बेमुश्किल ही लोगो तक पहुंच पाते हैं।
संस्था के कार्मिकों ने अजमेर के 10 ग्रामीण क्षेत्र , संजयनगर,भीलो का पटपटा, खुटिया, बहादुरपुरा, सथाना, लक्ष्मीखेड़ा, दौलतपुरा, लोरड़ी, सूरजपुरा, उत्तमी का चयन कर राशन वितरण किया। राशन वितरण दौरान दौलतपुरा की सरपंच छोटी देवी, उत्तमी के सरपंच कैलाश मेघवंशी, ने राशन सामग्री से लदे ट्रक को हरी झंडी दिखा कर फील्ड में रवाना किया साथ ही जैलिया-२ के सपरंच आदित्या कुमार शेखावत, लोड़ियाना के सपरंच संवार लाल पुरोहित ,संस्था की प्रशंशा की ओर आभार व्यक्त किया।
संस्था के संस्थापक डॉ एस एन शर्मा ने बताया कोविड वेलवेयर किट में आधारभूत सामग्री जैसे ( आटा,चावल,चीनी,सोयाबीन, दाल, तेल, मसाले,साबुन, इत्यादि शामिल है। साथ ही हाइजीन किट का भी वितरण किया ) अभी तक संस्था दुवारा 3000 से अधिक जरूरतमंद लोगो को राशन वितरित किया जा चूका है भविष्य में भी संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी ये सामग्री जरुरतमंद लोगो को एक महा के लिए खाद्य सुरक्षा प्रधान करेगी
