महिलाओं ने बनाए पकवान, किया योग

फेस्टिवल सेलिब्रेशन में झलका उत्साह
ब्यावर, 10 सितंबर। डायनामिक योग स्टूडियो की ओर से चांग चितार रोड स्थित एचएल पैलेस गार्डन में फेस्टिवल सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इसके तहत लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम में पार्षद रेखा कुमावत, रविंद्र कौर, रक्षा शर्मा व सुमित सारस्वत ने बतौर अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत नन्हीं बालिका अरदास ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से की। योग प्रशिक्षिका बलजीत कौर ने योग का दैनिक जीवन में महत्व बताते हुए सभी को नियमित योगाभ्यास करने का संदेश दिया। सभी को जुम्बा और डांसिंग योग भी करवाया। इसके बाद नोन फायर कुकिंग (बिना गैस भोजन पकाना) प्रतियोगिता हुई। इसमें हर वर्ग की महिलाओं और बालिकाओं ने उत्साह से भाग लेकर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन व मिठाई बनाई। कुकिंग प्रतियोगिता में चंचल आसनानी प्रथम, याशिका विशनदासानी द्वितीय एवं कशिश अग्रवाल व सीमा कुमावत तृतीय स्थान पर रहीं। योग प्रतियोगिता में शालिनी गंगवानी प्रथम एवं भावना फुलवानी व नीतू छाबड़ा दूसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संचालन मनजोत कौर ने किया। कार्यक्रम में नवनीत सिंह, मनमीत सिंह, राजवीर हुड़ा, सीमा सलूजा, कनिका सतवानी, मनीषा फुलवानी, ज्योति, सिमर, भूमिका, महक, संतोष, नेहा, भारती, सोनू, प्रियंका, सपना सहित कई महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!