सेवादल के नवमनोनित पदाधिकारियों का किया सम्मान

देहात जिला कांग्रेस की अनुसूचित जाति व जनजाति की ओर से सेवादल के नवमनोनित पदाधिकारियों का किया सम्मान
अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवमनोनित प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व अजमेर देहात जिला कांग्रेस सेवादल के नवमनोनित जिलाध्यक्ष जयशंकर चौधरी का अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। शहर के सिने वर्ल्ड चौराहे पर आयोजित समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष तथा पूर्व जिलाध्यक्ष अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के करतम मीणा ने बडी संख्यां में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं व समाजसेवी प्रबुद्वजनों के साथ जयशंकर चौधरी और शैलेन्द्र अग्रवाल को साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत व सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन मानवधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति व जनजाति की ओर से कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई व प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया गया। समारोह में राजस्थान सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद भरत यादव, योगेंद्र सिंह चौधरी, कैलाश चंद मेघवंशी, भागचंद मीणा, नंदलाल सिसोदिया, विशाल शर्मा, दीपक राज मल्होत्रा पूर्व प्रिंसिपल राजकीय महाविद्यालय अजमेर एडवोकेट योगेश कुमार , शिवराज सिंह राठौड़, अमित शर्मा, मयंक शर्मा, हरीश वहल, प्रेम जी नवल, दोलत जी, प्रकाश कर्णावत, अरविंद गर्ग, कमल कुमार जैन, विनय गुप्ता, नीरज जी बोहरा, श्यामसुंदर शर्मा के साथ अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!