अजमेर! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आज विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में निशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर आम नागरिकों से औपचारिक बातचीत करते हुए पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि आज की व्यस्त दिनचर्या को देखते हुए सभी को हृदय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। संयमित जीवन शैली संतुलित आहार व्यायाम करके और तनाव मुक्त रह कर हृदय को तंदुरुस्त रखा जा सकता है। शिविर में 200 से अधिक मरीजों की शुगर ब्लड प्रेशर एवं आंखे टेस्ट की गई! इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित महासचिव डॉक्टर जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम डॉ मंसूर अली डॉ सुरेश गर्ग अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल निखिल टंडन नरेश मुद्गल आदि ने सेवाएं दी।