बडाया हॉस्पिटल में निःशुल्क परामर्श केम्प

स्थानीय जीडी बडाया अस्पताल गेगल में आज निःशुल्क परामर्श केम्प रहेगा।इस केम्प में जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी व ऑर्थोपेडिक की सुविधाएं विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क दी जावेगी साथ ही चयनित मरीजों को इलाज व जांचों पर छूट भी प्रदान की जाएगी।
सयोजक रावत ने बताया कि निःशुल्क परामर्श हेतु जनरल सर्जरी डॉ समय सिंह मीणा व जनरल फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार जैन एवमं ऑर्थोपेडिक डॉ प्रदीप कुमावत परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
रावत ने आगे बताया कि जीडी बडाया हॉस्पिटल मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से अधिकृत है जिससे मरीज 5 लाख रुपये तक का इलाज नियमानुसार कैशलेश तरीके से करा सकते हैं।

error: Content is protected !!